देशप्रदेश

In view of Corona’s new variant Omicron, the government increased the random testing center, a team of five people formed | कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए सरकार ने बढ़ाए रैंडम टेस्टिंग सेंटर, पांच-पांच लोगों की बनाई गई टीम

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • In View Of Corona’s New Variant Omicron, The Government Increased The Random Testing Center, A Team Of Five People Formed

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने रैंडम टेस्टिंग सेंटर भी बढ़ा दिए हैं। डीएम कार्यालय से एमसीडी के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर सिविल डिफेंस के जवानों के साथ 5-5 लोगों की कई टीमें बनाई गई है। जिन्हें एक निश्चित पॉइंट जारी किया गया है, जहां से गुजरने वाले लोगों की रेंडम टेस्ट की जा रही है। संगम विहार के डीडीए पार्क के नजदीक इसी तरह का एक रेंडम टेस्टिंग सेंटर बनाया गया है, जहां से गुजरने वाले लोगों के आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं।

तकनीकी अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि वह सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक डीडीए पार्क संगम विहार में आरटी पीसीआर जांच के लिए सैंपल लेते हैं। शाम 4 बजे जितने सैंपल कलेक्ट हो पाते हैं, उन्हें अच्छे से सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पैक कर देते हैं। जिसे लैब की गाड़ी अपने साथ लैब ले जाती है।

सभी सैंपल की जांच की जाती है, उसके बाद कंप्यूटर के माध्यम से इसकी रिपोर्ट तैयार की जाती है। हर जांच सैंपल पर मरीज के बारे में कोड के रूप में जानकारी दी जाती है। रिपोर्ट भी इसी कोड पर भेजा जाता है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद ई-मेल के जरिए 24 से 48 घंटे के भीतर आ जाती है।

हर दिन औसतन डेढ़ से 200 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए जाते हैं
कई जगह बने रैंडम टेस्टिंग प्वाइंट ऑफिसर ने बताया कि हर दिन औसतन डेढ़ से 200 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए जाते हैं। लोगों को जांच के लिए तैयार करना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि कुछ लोग यह सोच कर चलते हैं कि उन्होंने कोरोना का वैक्सीन ले लिया है तो उसे कोरोना नहीं हो सकता है। इसलिए उन्हें जांच की भी जरूरत नहीं है। लेकिन ऐसे लोगों को समझाना पड़ता है कि कोरोना वैक्सीन आपको कोरोना संक्रमण होने से सुरक्षा देता है। इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना संक्रमण नहीं होगा, लेकिन संक्रमण से कोई विशेष खतरा नहीं होगा। ब्राहिम ने बताया कि कोरोना जांच की रिपोर्ट 24 से 48 घंटे के भीतर उनके पास आ जाती है। कोई भी व्यक्ति फिजिकल फॉर्म में रिपोर्ट लेना चाहते हैं तो वह टेस्टिंग सेंटर पर आकर ले सकते हैं।

ओमिक्रॉन संदिग्ध के पहले मरीज को अस्पताल से आज मिल सकती है छुटटी
दिल्ली में पाए गए पहले ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज को शनिवार को छुट्टी दी जा सकती है। शनिवार को मरीज की आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट आनी है। माना जा रहा है कि मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। हालांकि घर जाने के बाद भी उसे क्वारंटीन में रहना होगा। बता दें कि लोकनायक अस्पताल में भर्ती मरीज बीते रविवार को तंजानिया से दिल्ली आया था और यहां संक्रमित मिलने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार का कहना है कि मरीज की हालत अब काफी बेहतर है। इसे पूरी तरह से स्वस्थ माना जा सकता है। शुक्रवार को मरीज का फिर से आरटी पीसीआर सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट शनिवार सुबह तक मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनमें कोई लक्षण नहीं है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button