- Hindi News
- Local
- Himachal
- Shimla
- In View Of Snowfall, Changing Weather, Kinnaur Administration Imposed A Ban On Tracking, Tourists Will Not Be Able To Track Till Further Orders
शिमला15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रैकिंग पर लगाई रोक।
हिमाचल में बदल रहे मौसम और बर्फबारी को देखते हुए किन्नौर जिला के सभी ट्रैकिंग स्थलों पर ट्रैकिंग के लिए रोक लगा दी है। प्रशासन ने अपने अगले आदेशों तक ट्रैंकिंग पर पाबंदी लगाई है। जिलाधीश अपूर्व देवगन ने ट्रैकिंग पर पाबंदी संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों की अवहेलना पर आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। आदेश जारी होते हैं अब किन्नौर जिला में किसी भी तरह की ट्रैकिंग गतिविधियों का आयोजन नहीं किया जा सकेगा।
लगातार बिगड़ रहे मौसम और मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद भी लोग ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज नहीं कर रहे। जिससे हादसों का शिकार हो रहे। लोगों की लापरवाही को देखते हुए किन्नौर प्रशासन ने निर्णय लिया है। अब जब तक प्रशासन इस संबंध में आगामी आदेश जारी नहीं करता तब तक यह पांबदी जारी रहेगी।
लगातार बिगड़ रहे मौसम को देखते हुए लिया निर्णय।
1 सप्ताह में 10 सैलानियों की हुई मौत
जनजातीय जिला किन्नौर इन दिनों ट्रैकिंग करने के लिए ट्रैकरों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यही कारण है कि पिछले 1 सप्ताह में लापरवाही के चलते यहां पर 10 सैलानियों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 सैलानी अभी भी लापता है। उनका पता नहीं चल पाया है। कुछ सैलानी उत्तराखंड से किन्नौर ट्रैकिंग के जरिए पहुंच रहे थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से बीच रास्ते में ही उनका संपर्क टूट गया। सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें 7 सैलानियों की मौत हो चुकी थी, 2 अभी भी लापता है जबकि अन्य को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया। वहीं शिमला से किन्नौर ट्रैकिंग पर जा रहे 13 सैलानियों के दल में से तीन की मौत ठंड से हो गई। जबकि 10 को बचा लिया गया।
बिना अनुमति के ही ट्रैकिंग के लिए निकल रहे सैलानी
गौरतलब है कि शिमला से सांगला के लिए ट्रैकिंग पर निकले सैलानियों के पास ट्रैकिंग की अनुमति ली थी या नहीं इसकी अभी जांच चल रही है, जबकि उत्तराखंड के हर्षिल से छितकुल आने वाले सैलानियों के पास अनुमति थी। कई बार सैलानी बिना अनुमति के ही ट्रैकिंग के लिए किन्नौर पहुंचते हैं। प्रशासन को इसकी सूचना तभी मिलती है, जब सैलानी किसी आपदा में फंस जाते हैं। इन्हीं सब बातों को देखते हुए किन्नौर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। बगैर अनुमति तथा साहसिक खेलों के लिए पर्यटन विभाग द्वारा अधिसूचित नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बर्फबारी और मौसम के मिजाज को देखते हुए अगले आदेशों तक किन्नौर प्रशासन ने ट्रैकिंग पर पूरी तरह से पाबंदी लगी रहेगी। अगर कोई इन आदेशों के बिना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।