नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार सुधर रहे हैं। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। राहत की बात है कि इस माह अभी तक मौत का आंकड़ा एक के करीब बना हुआ है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में 34 नए मामले सामने आए। वहीं 38 मरीजों को छुट्टी दी गई। मंगलवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में अभी तक 1439252 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं इनमें से 1413798 मरीज ठीक हो गए जबकि 25089 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 365 हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 230 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 3 और होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या घटकर 98 रह गई है। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए सोमवार को 61094 टेस्ट हुए जिसमें 0.06 फीसदी मरीज पाए गए।