लाइफस्टाइलखेलकूद

IND vs SA Final: हो गया ‘बेड़ा गर्क’, सबसे बड़ी पनौती से फिर पड़ा भारतीय टीम का पाला, फाइनल से पहले आई ये बुरी खबर, भारत के लिए ‘पनौती’ साबित हुए हैं रिचर्ड केटलब्रॉ

वेस्टइंडीज, रफ़्तार टुडे। IND vs SA Final: हो गया ‘बेड़ा गर्क’, सबसे बड़ी पनौती से फिर पड़ा भारतीय टीम का पाला, फाइनल से पहले आई ये बुरी खबर, भारत के लिए ‘पनौती’ साबित हुए हैं रिचर्ड केटलब्रॉ

आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक-आउट मैचों में जब भी रिचर्ड केटलब्रॉ रहे हैं, भारतीय टीम को उस मैच में हार मिली है। भारत पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा था और रिचर्ड कैटलब्रॉ उस मैच में मैदानी अंपायर थे।

भारत के लिए ‘पनौती’ साबित हुए हैं रिचर्ड केटलब्रॉ

आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक-आउट मैचों में जब भी रिचर्ड केटलब्रॉ रहे हैं, भारतीय टीम को उस मैच में हार मिली है। भारत पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा था और रिचर्ड कैटलब्रॉ उस मैच में मैदानी अंपायर थे। भारतीय टीम को साल 2021 में हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली थी और केटलब्रॉ इस मैच के लिए टीवी अंपायर थे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून को खिताबी भिड़ंत होगी। भारत ने 2014 के बाद पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले कभी भी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. दोनों ही टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं और फाइनल के दिन जहां एक टीम का सपना पूरा होगा तो दूसरी टीमें की उम्मीद टूटेगी।

Richard Kettleborough Umpire in IND vs SA, Final:

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और उसे खिताब का प्रवल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में मेन इन ब्लू फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया अपने खिताबी सूखे को खत्म करेगाी। हालांकि, उससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बीते कुछ सालों से आईसीसी के नॉकआउट मैचों में भारतीय टीम के लिए पनौती साबित हुए रिचर्ड केटलब्रॉ फाइनल के लिए अंपायरों के पैनल का हिस्सा है।

फाइनल के लिए तय हुए अंपायर

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए आईसीसी ने अंपायर के पैनल का ऐलान कर दिया है। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड के क्रिस गैफ़नी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर होंगे, जबकि रिचर्ड केटलब्रॉ को टीवी अंपायर नियुक्त किया गया है. वहीं रॉडने टकर मैच के लिए चौथे अंपायर की भूमिका में होंगे।

आईसीसी टूर्नामेंट में जब भी नॉक-आउट मैचों में रिचर्ड केटलब्रॉ रहे हैं, भारतीय टीम वो मैच नहीं जीत पाई है. हालांकि, भारतीय टीम इस बार इस जिंक्स को जरुर तोड़ना चाहेगी।

Related Articles

Back to top button