आम मुद्दे

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान मे मनाया गया आजादी का महोत्सव

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नॉलेज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत ‘आजादी का महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा तथा डीन डा. पंकज सिन्हा ने किया.

सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि जब हम स्वाधीनता दिवस मनाते है तो वास्तव मे हम अपनी भारतीयता का उत्सव मनाते है। हमारा भारत अनेक विविधताओं से भरा देश है। हमारे पास जो कुछ भी है वह हमारी मातृभूमि का दिया हुआ है इसलिए हमे अपने देश की सुरक्षा, प्रगति और समृद्धि के लिए अपना सबकुछ अर्पण कर देने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे अस्तित्व की सार्थकता एक महान भारत के निर्माण मे ही दिखाई देगी।

संस्थान के निदेशक के संबोधन के पश्चात प्रो. प्रवीन राजपाल, आद्याशा मैम, मुनेश शर्मा तथा करिश्मा मैम ने देश तथा स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास तथा देशभक्ति साँग और कविताए सुनाई ।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा ने सभी को देश की एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई तथा सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सभी ने तिरंगे के साथ सेल्फी ली।

Related Articles

Back to top button