आम मुद्दे

इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा द्वारा बांटे गए खिलौने एवं कपडे

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा ने बांटे उपहार। इनर व्हील क्लब सदैव ही समाज सेवा में आगे रहता है। मौसम के अनुसार आवश्यकता देख क्लब के सदस्यों ने गरम कपडे जो कड़ी ठण्ड में सब की सुरक्षा का ध्यान रखते हैं।

वहीँ अल्फा स्तिथ स्कूल में बचों को नए तरीके से पड़ने के लिए एजुकेशनल टॉयज भी वितरित किये। बचों का टॉयज पाकर ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा । बचों को मिठाई भी बाटी गयी।

अगर ऐसे ही हम सब एकजुट होकर एक दुसरे की मदद करें तो एक बहतर समाज बनाने में हम सब सफल होंगे ।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button