देशप्रदेश

Instructions given for the cleanliness of Basai Darapur area | बसई दारापुर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

त्याेहारों सीजन को देखते हुए साउथ एमसीडी के महापौर मुकेश सुर्यान ने गुरुवार को अतिरिक्त आयुक्त रमेश वर्मा के साथ राजा गार्डन वार्ड के बसई दारापुर क्षेत्र का निरीक्षण कर, निगम द्वारा प्रदान की जा रही जनसुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर पश्चिमी जोन की अध्यक्षा श्वेता सैनी, क्षेत्रीय पार्षद सुषमा चोपड़ा, प्रमुख अभियंता पीसी मीणा व निगम के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर ने बसई दारापुर क्षेत्र में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और निर्देश दिए कि विशेष रूप से छोटी गलियों व ढलाव घरों की साफ-सफाई की जाए। त्योहारों के समय क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। महापौर ने बसई दारापुर वार्ड के प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया और यह सुनिश्चित किया कि विद्यालय खुलने से पहले सभी प्रकार तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button