ताजातरीनप्रदेश

Instructions To Close Dg Sets And Coal Furnaces – डीजी सेट व कोयला भट्ठियां बंद करने के निर्देश

ख़बर सुनें

नई दिल्ली। राजधानी में कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार 11 नवंबर से 11 दिसंबर तक एंटी ओपेन बर्निंग अभियान चलाएगी। निगरानी के लिए 10 विभागों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है और 550 टीमें गठित की गई हैं। इनमें से 304 टीमें दिन और 246 टीमें रात में गश्त कर कूड़ा जलने से रोकेंगी। इसके साथ ही सरकार ने नगर निगमों को डीजल जेनसेट व कोयला भट्ठियों पर रोक लगानेे, विभागों को मेट्रो व बस के फेरे बढ़ाने और आरडब्ल्यूए से गार्डों को हीटर दिलाने के निर्देश दिए हैं।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक में उक्त निर्णय लिए गए हैं। गोपाल राय ने कहा कि बैठक में मुख्य तौर पर पांच निर्णय लिए गए। एंटी ओपेन बर्निंग के संयुक्त अभियान के तहत दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), पूर्वी निगम, राजस्व विभाग, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी), दक्षिणी निगम, विकास विभाग, दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआईडीसी), सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड शामिल हैं। दिल्ली के अंदर कहीं भी खुले में कूड़ा जल रहा हो तो उसे रोकने के लिए यह विभाग संयुक्त रूप से काम करेंगे। मंत्री ने दिल्ली के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अगर खुले में कोई कूड़ा जलता हुआ दिखाई दे, तो उसकी दिल्ली ग्रीन एप पर अवश्य शिकायत करें। मंत्री ने कहा कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत निगम को पार्किंग फीस बढ़ाने व मेट्रो और बस के फेरे बढ़ाने के लिए दिल्ली मेट्रो और दिल्ली परिवहन विभाग को निर्देश दिया है। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करेंगे कि सोसाइटियों में तैनात सभी गार्ड को हीटर दिया जाए, ताकि वे रात में अलाव न जलाएं।
धूल विरोधी अभियान 12 से, प्रतिदिन सौंपनी होगी रिपोर्ट
गोपाल राय के मुताबिक, धूल विरोधी अभियान का दूसरा चरण 12 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलाया जाएगा। दिल्ली के अंदर डीपीसीसी के अलावा सभी विभाग मिलकर संयुक्त अभियान चलाएंगे। सभी विभागों को एंटी डस्ट सेल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। गोपाल राय ने कहा कि पहले चरण में डीपीसीसी ने करीब 2500 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया था। इसमें दो हजार निर्माण साइटों पर मानदंडों का पालन होता पाया गया था और करीब 450 साइटों पर मानदंडों का उल्लंघन पाए जाने पर उन पर एक करोड़ 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
कई इलाकों में 400 टैंकरों से पानी का होगा छिड़काव
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिवाली के अगले दिन से 114 टैंकरों के जरिये पानी का छिड़काव हो रहा है। अब तीनों एमसीडी, डीएसआईडीसी और कंटेनमेंट बोर्ड के मिलाकर करीब 400 टैंकर सड़क पर उतरेंगे और दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी का छिड़काव करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर अभी तक 2300 एकड़ खेत में बायो डी-कंपोजर घोल का छिड़काव हो चुका है। कृषि विभाग को चार हजार एकड़ में बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए आवेदन के लिए 20 नवंबर तक छिड़काव पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली। राजधानी में कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार 11 नवंबर से 11 दिसंबर तक एंटी ओपेन बर्निंग अभियान चलाएगी। निगरानी के लिए 10 विभागों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है और 550 टीमें गठित की गई हैं। इनमें से 304 टीमें दिन और 246 टीमें रात में गश्त कर कूड़ा जलने से रोकेंगी। इसके साथ ही सरकार ने नगर निगमों को डीजल जेनसेट व कोयला भट्ठियों पर रोक लगानेे, विभागों को मेट्रो व बस के फेरे बढ़ाने और आरडब्ल्यूए से गार्डों को हीटर दिलाने के निर्देश दिए हैं।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक में उक्त निर्णय लिए गए हैं। गोपाल राय ने कहा कि बैठक में मुख्य तौर पर पांच निर्णय लिए गए। एंटी ओपेन बर्निंग के संयुक्त अभियान के तहत दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), पूर्वी निगम, राजस्व विभाग, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी), दक्षिणी निगम, विकास विभाग, दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआईडीसी), सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड शामिल हैं। दिल्ली के अंदर कहीं भी खुले में कूड़ा जल रहा हो तो उसे रोकने के लिए यह विभाग संयुक्त रूप से काम करेंगे। मंत्री ने दिल्ली के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अगर खुले में कोई कूड़ा जलता हुआ दिखाई दे, तो उसकी दिल्ली ग्रीन एप पर अवश्य शिकायत करें। मंत्री ने कहा कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत निगम को पार्किंग फीस बढ़ाने व मेट्रो और बस के फेरे बढ़ाने के लिए दिल्ली मेट्रो और दिल्ली परिवहन विभाग को निर्देश दिया है। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करेंगे कि सोसाइटियों में तैनात सभी गार्ड को हीटर दिया जाए, ताकि वे रात में अलाव न जलाएं।

धूल विरोधी अभियान 12 से, प्रतिदिन सौंपनी होगी रिपोर्ट

गोपाल राय के मुताबिक, धूल विरोधी अभियान का दूसरा चरण 12 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलाया जाएगा। दिल्ली के अंदर डीपीसीसी के अलावा सभी विभाग मिलकर संयुक्त अभियान चलाएंगे। सभी विभागों को एंटी डस्ट सेल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। गोपाल राय ने कहा कि पहले चरण में डीपीसीसी ने करीब 2500 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया था। इसमें दो हजार निर्माण साइटों पर मानदंडों का पालन होता पाया गया था और करीब 450 साइटों पर मानदंडों का उल्लंघन पाए जाने पर उन पर एक करोड़ 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

कई इलाकों में 400 टैंकरों से पानी का होगा छिड़काव

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिवाली के अगले दिन से 114 टैंकरों के जरिये पानी का छिड़काव हो रहा है। अब तीनों एमसीडी, डीएसआईडीसी और कंटेनमेंट बोर्ड के मिलाकर करीब 400 टैंकर सड़क पर उतरेंगे और दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी का छिड़काव करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर अभी तक 2300 एकड़ खेत में बायो डी-कंपोजर घोल का छिड़काव हो चुका है। कृषि विभाग को चार हजार एकड़ में बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए आवेदन के लिए 20 नवंबर तक छिड़काव पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है।

Source link

Related Articles

Back to top button