Trading Newsउत्तर प्रदेशगौतमबुद्ध नगरराजनीति

BJP Dadri News : 1116 बूथों पर गूंजा ‘जय भीम’ का उद्घोष, दादरी और ज़ेवर विधानसभा में धूमधाम से मनी भारत रत्न बाबा साहब की जयंती, भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने किया नमन, क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स और जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा सहित अनेक प्रमुख चेहरे रहे उपस्थित

दादरी | Raftar Today ब्यूरो रिपोर्ट
14 अप्रैल 2025 को संविधान निर्माता, समाज सुधारक और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने एक विशाल और संगठित कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, समानता और संविधान की मूल भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी बना। दादरी विधानसभा और ज़ेवर विधानसभा क्षेत्र के 1116 बूथों पर एक साथ बाबा साहब को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।


पिंक सिटी, दादरी में जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने किया नेतृत्व

दादरी के बूथ संख्या 352 पिंक सिटी में भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि,

“बाबा साहब का जीवन हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो समाज को समानता की दिशा में ले जाना चाहता है। उनका संघर्ष, उनका त्याग और संविधान के निर्माण में उनकी भूमिका भारत की आत्मा में समाई हुई है।”

उन्होंने यह भी कहा कि आज की केंद्र और राज्य सरकार, बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। गरीब, वंचित, शोषित वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहा है।


हर बूथ बना श्रद्धांजलि केंद्र, जय भीम के नारों से गूंजा क्षेत्र

दादरी और ज़ेवर विधानसभा के 1116 बूथों पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। हर बूथ पर बाबा साहब की तस्वीरों के साथ उनके विचारों का वाचन किया गया। युवाओं ने नारे लगाए—
“जय भीम”, “बाबा साहब अमर रहें”, “संविधान जिंदाबाद”

JPEG 20250414 191533 1779962999072488013 converted
1116 बूथों पर गूंजा ‘जय भीम’ का उद्घोष

क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स ने दी सहभागिता, कहा – भाजपा बाबा साहब के सिद्धांतों पर चल रही है

कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स की उपस्थिति भी गौरवपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय, समानता और सम्मान पहुँचाने के लिए समर्पित है। बाबा साहब ने जिस समरस भारत की कल्पना की थी, उसे साकार करना ही हमारा लक्ष्य है।


सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी हुए शामिल, दिखा अनुशासित उत्साह

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

  • शुभाष भाटी,
  • विजय गौतम (जिला महामंत्री)
  • मनोज गर्ग,
  • धर्मेंद्र कोरी (जिला उपाध्यक्ष)
  • सेवानंद शर्मा, सतेन्द्र नागर, पवन रावल, देवा भाटी,
  • वीरेन्द्र भाटी, कर्मवीर आर्य (मीडिया प्रभारी), पंकज रावल,
  • गुरुदेव भाटी, सत्यपाल शर्मा, अरुण शर्मा,
  • अमन कौशिक, रवि जिन्दल, अमित पंडित, इंदर नागर,
  • राज नागर, रजनी तोमर, बलराज भाटी,
  • जितेंद्र भाटी, मनोज भाटी, अर्पित तिवारी,
  • संजय भाटी, मनोज प्रधान, राजीव सिंघल,
  • राहुल पंडित, डॉ. संगीता रावल आदि।

इन सभी ने अलग-अलग बूथों पर जाकर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और विचार गोष्ठियों में भाग लिया।


बूथ स्तर पर विचार विमर्श और जनसंपर्क का भी रखा गया ध्यान

कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को जनसामान्य तक पहुँचाने का प्रयास किया। संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई, उनके जीवन संघर्ष पर चर्चा की गई और भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

JPEG 20250414 191533 1371933883015015734 converted
1116 बूथों पर गूंजा ‘जय भीम’ का उद्घोष

भविष्य की दिशा तय करता यह आयोजन

यह आयोजन केवल बाबा साहब की जयंती को मनाना नहीं था, बल्कि उनके दिखाए मार्ग पर चलने का एक संकल्प था। भाजपा ने दिखा दिया कि वह सिर्फ चुनावी राजनीति नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समरसता की दिशा में कार्य करने वाला संगठन है। इस कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर यह संदेश स्पष्ट हुआ कि बाबा साहब हर भारतीय के दिल में जीवित हैं।


#AmbedkarJayanti2025 #BabaSahebZindabad #JayBhim #ConstitutionDay #BJPDadri #BJPGautamBuddhaNagar #BJPUttarPradesh #NarendraModi #YogiAdityanath #SocialJustice #AmbedkarThoughts #BJPBoothProgram #AzadiKaAmritMahotsav #SamrastaDiwas #BhimRaoAmbedkar #BJPNews #ZevarVidhansabha #DadriAssembly #BharatRatnaAmbedkar #BJPKaryakarta #RaftarToday #AmbedkarMission


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button