Uncategorized

बुर्का वाली आतंकी: कश्मीर में CRPF शिविर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली बुर्कापोश महिला आतंकी

रफ़्तार टुडे जम्मू: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बुर्का पहने एक महिला ने सीआरपीएफ कैंप पर पेट्रोल बम फेंक दिया।देखिए घटना की CCTV विडीओ।

पेट्रोल बम शिविर के बाहरी गेट के पास गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। इसके साथ वहां आग लग गई। प्रवेश द्वार पर खड़े सीआरपीएफ कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाया। इस दौरान हमलावर महिला मौके से फरार होने में कामयाब रही। वहीं कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार का कहना है कि बुर्का वाली महिला की हमने पहचान कर ली है, उस महिला को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

B6B04EFB C92B 4045 B67A DC154728169F

बताया जा रहा है कि उसका कनेक्शन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ बंकर पर बुर्का पहन हमला करने वाली महिला लश्कर-ए-तैयबा की ओवर ग्राउंड वर्कर है और पहले भी कुछ आपराधिक मामलों में शामिल पाई गई है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस और सुरक्षाबल संयुक्त अभियान चला रहे हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button