Breaking News : "ग्रेटर नोएडा में आतंकवाद के खिलाफ फूटा जनाक्रोश, कासना बस स्टैंड पर पाकिस्तान व आतंकवाद का फूंका गया पुतला, करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले गूंजा देशभक्ति का जयघोष", सैकड़ों युवाओं ने की आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग, शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सरकार से की निर्णायक कार्रवाई की अपील

ग्रेटर नोएडा | रफ्तार टुडे ब्यूरो
कश्मीर की खूबसूरत वादियों में पसरा आतंक अब देशवासियों के सब्र का इम्तिहान ले रहा है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गम और गुस्से के समंदर में झोंक दिया। इस नृशंस हमले में देश के कई राज्यों से आए निर्दोष तीर्थयात्रियों की जान चली गई। इस कायरतापूर्ण हमले के विरोध में ग्रेटर नोएडा में जनाक्रोश फूट पड़ा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने संभाली कमान, विरोध में उतरे सैकड़ों कार्यकर्ता
करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने इस आतंकवादी घटना के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कासना बस स्टैंड पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगे और देशभक्ति के नारों से लिखी तख्तियां लिए हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह विरोध प्रदर्शन केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि एक संदेश था—एक सख्त चेतावनी पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकियों के लिए, कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा।

चौधरी प्रवीण भारतीय बोले— अब भारत को चाहिए आर-पार की नीति
संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने प्रदर्शन के दौरान कहा,
“भारत अब ऐसे हमलों को सहन नहीं कर सकता। हमें एक स्पष्ट और कड़ा जवाब देना होगा ताकि पाकिस्तान और उसके आतंकी गुर्गों की रूह कांप जाए।”
उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार ने ठोस और निर्णायक कदम नहीं उठाए तो ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति होती रहेगी। आलोक नागर ने भी पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि आम जनता भी जागरूक होकर आतंक के खिलाफ सड़कों पर उतरे।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि, लोगों ने की आंखें नम
प्रदर्शन के दौरान मारे गए तीर्थयात्रियों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह हमला सिर्फ निर्दोष लोगों पर नहीं बल्कि भारत की आत्मा पर हमला है, और इसका करारा जवाब देना जरूरी है।
आतंकवाद को दी चेतावनी, युवाओं ने उठाई देशभक्ति की मशाल
इस विरोध प्रदर्शन की सबसे खास बात यह रही कि इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। आकाश नागर, मोहित, हंस नागर, तेजवीर चौहान, हर्ष नागर, अमन नागर, पवन यादव जैसे कई युवा चेहरे इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते नजर आए। इन युवाओं ने ‘जय हिन्द’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल को जोशीला बना दिया।

स्थानीय लोगों ने भी किया समर्थन, आतंक के खिलाफ दिखा व्यापक जनसरोकार
विरोध प्रदर्शन में स्थानीय ग्रामीणों और शहरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मास्टर दिनेश नागर, शिवकुमार कसाना, दुलीचंद नागर, रणधीर सिंह, कुलबीर भाटी, ललित भाटी, जितेंद्र भाटी जैसे समाजसेवियों ने कहा कि यह सिर्फ संगठन का आंदोलन नहीं है, बल्कि यह पूरे देश की भावना है।
एकजुट भारत की हुंकार— अब नहीं सहेंगे आतंकवाद
प्रदर्शन के दौरान यह स्पष्ट रूप से नजर आया कि भारत का आम नागरिक अब सहन नहीं करेगा। हर किसी की जुबां पर एक ही बात थी—अब सरकार को पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना होगा।
चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि,
“जब तक पाकिस्तान और उसके आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म नहीं किया जाएगा, भारत में शांति की उम्मीद अधूरी रहेगी। हम सरकार से अपील करते हैं कि सेना को पूरी छूट दी जाए और सीमा पार चल रहे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जाए।”
निष्कर्ष: आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता ही सबसे बड़ा हथियार
ग्रेटर नोएडा के कासना बस स्टैंड से शुरू हुआ यह विरोध सिर्फ एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह आतंकवाद के खिलाफ उठी उस आवाज का हिस्सा था जो अब हर शहर, हर गांव, हर गली से उठ रही है।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन का यह कदम आने वाले दिनों में और संगठनों, संस्थानों व आम नागरिकों को प्रेरित करेगा कि आतंकवाद के खिलाफ सिर्फ सरकार नहीं, पूरा देश खड़ा हो।
#GreaterNoida #KasnaNews #RaftarToday #TerrorAttack #PahalgamTerror #ShaheedKoShraddhanjali #PakistanMurdabad #CorruptionFreeIndia #YouthAgainstTerror #NoidaProtest #AntiTerrorRally #BharatMataKiJai #WakeUpIndia #Deshbhakti #JammuKashmirAttack #ProtestAgainstPakistan #PakBackedTerrorism #JusticeForMartyrs #NationalSecurity #VoiceOfIndia #StandWithIndia
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Join Raftar Today on WhatsApp
Follow us on Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)