अब इंडिया के इस शहर में भी चलेगी पहली पॉड टैक्सी
नोएडा,ग्रेटर नोएडा व जेवर में चलने वाली पॉड टैक्सी के रूट में होगा बदलाव, स्टेशन भी घटेंगे
@Gauravsharma030, रफ्तार टुडे । जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी (पर्सनल रैपिड ट्रांजिट) के रूट में बदलाव होगा। साथ ही, इसके स्टेशनों की संख्या भी कम हो जाएगी। पहले इसमें 17 स्टेशन बनने थे, लेकिन अब स्टेशनों की संख्या 12 हो जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को बैठक होगी और इसमें फैसला ले लिया जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बीच पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी है। इसकी डीपीआर बन चुकी है। डीपीआर में जो रूट बनाया गया है, उसमें सेक्टर-31 और 32 की जमीन एयरपोर्ट परियोजना में समाहित कर दी गई है। इसके चलते रूट में बदलाव होगा। इसके साथ ही स्टेशनों की संख्या भी कम हो जाएगी।
डीपीआर बनाने वाली कंपनी और यमुना प्राधिकरण के बीच बैठक होगी। बैठक में दोनों मुद्दे सुलझाए जाएंगे। 10 मार्च के बाद इसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जाएगा। सरकार की मुहर लगने के बाद इसके निर्माण के लिए मई तक ग्लोबल टेंडर निकाले जाएंगे। एयरपोर्ट के साथ ही 2024 (जनवरी) में इसका संचालन शुरू करने की योजना है।
नोएडा,ग्रेटर नोएडा में इस तरह चलनी थी पॉड टैक्सी
डीपीआर में इस कॉरिडोर की लंबाई 14.6 किलोमीटर प्रस्तावित की गई थी। इसमें से 17 स्टेशन बनाने की तैयारी थी। एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के साथ ही पास के सेक्टरों में भी पॉड टैक्सी जाएगी। यह सेक्टर 20-21 के पास से शुरू होनी थी। सेक्टर-21, 28, 29 और 30 होते हुए एयरपोर्ट तक जानी थी।
अब देश की पहली पॉड टैक्सी में तरह बदलाव हो सकता है
अब पॉड टैक्सी के कॉरिडोर की लंबाई 12 किलोमीटर हो सकती है। इसमें स्टेशनों की संख्या 12 हो जाएगी। सेक्टर 20/21, 21/34, 28, 29, 33, 10, 11, 30, दयानतपुर और एयरपोर्ट स्टेशन हो सकते हैं। मंगलवार को होने वाली बैठक में इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।