जेवरताजातरीन

Jewar Bilaspur News: स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर की धर्मपत्नी विद्या देवी को सम्मानित

बिलासपुर, रफ़्तार टुडे। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिलासपुर क्षेत्र के कनारसी गांव में स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर की धर्मपत्नी विद्या देवी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर नागेंद्र सिंह ने किया, जिसमें विद्या देवी को फूलमाला, मिठाई और वस्त्र देकर उनका सम्मान किया गया।

स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर का योगदान:

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि चंदू सिंह नागर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ आजाद हिंद फौज में रहकर देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। उनकी देशभक्ति और बलिदान को 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया था। उनकी मृत्यु 15 अगस्त 1999 को स्वतंत्रता दिवस के दिन ही हुई थी।

स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर की धर्मपत्नी विद्या देवी को सम्मानित

सम्मान और श्रद्धांजलि:

चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि जिला प्रशासन और करप्शन फ्री इंडिया संगठन पिछले कई वर्षों से स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर की धर्मपत्नी विद्या देवी को सम्मानित करते आ रहे हैं। इस अवसर पर गांव में तिरंगा झंडा रैली और डीजे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और शहीद चंदू सिंह की शहादत को नमन किया।

विशिष्ट उपस्थित लोग:

इस कार्यक्रम में कोर कमेटी के सदस्य मास्टर दिनेश नागर, प्रेमराज भाटी, प्रेम प्रधान, कुलबीर भाटी, राकेश नागर, रोहतास नागर, सुभाष नागर, यतेंद्र नागर, बालेश्वर फौजी, प्रमोद कुमार, अजय नागर, बृजपाल भाटी, संदीप कुमार, पिंटू मास्टर समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर की धर्मपत्नी विद्या देवी को सम्मानित

#FreedomFighters #IndependenceDay #ChanduSinghNagar #VidyaDevi #RaftarToday

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button