जेवर का चुनाव भाजपा की जगह पुलिस प्रशासन लड़ रहा है, गठबंधन प्रत्याशी अवतार भडाना समर्थकों के साथ घोर पक्षपात, चुनाव आयोग मौन
पूरे यूपी में केवल जेवर विधानसभा पर रेड कार्ड दिया गया है, गुर्जर समाज में रोष
जेवर विधानसभा में पुलिस प्रशासन व अन्य सरकार का अमला जेवर से गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को हराने के लिए दिन रात प्रयास कर रहा है उनके समर्थकों को गांवों में घुसने नहीं दे रहा है और तो और पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं भी रेड कार्ड इशू नहीं किए गए हैं लेकिन जेवर विधानसभा पर अवतार सिंह भड़ाना समर्थकों जैसे जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी देवटा पूर्व चेयरमैन बिलासपुर कुक्की नागर वरिष्ठ समाजसेवी अमित पहलवान उनके छोटे भाई सुमित पहलवान जैसे दर्जनों समर्थकों पर रेड कार्ड का नादिर शाही फरमान जारी कर दिया है। जबकि विधायक धीरेंद्र सिंह के समर्थकों को पुलिस प्रशासन मौन समर्थन दे रहा है और किसी को भी रेड कार्ड जारी नहीं किया है? दूसरी तरफ सपा लोकदल गठबंधन के समर्थकों की गाड़ियों को हर जगह रोका जा रहा है और पूरा पुलिस प्रशासन भाजपा के साथ मिलीभगत कर गठबंधन प्रत्याशी अवतार भड़ाना को परेशान कर रहा है?
ये बात रफ्तार टुडे को भड़ाना समर्थक ने फोन पर बताई है पुलिस और प्रशासन के पक्षपात से गुर्जर समुदाय व मुस्लिम जाट ब्राह्मण समुदाय एकमुश्त होकर भारी मतदान गठबंधन को कर रहा है।
सपा ने पहले भी चुनाव आयोग से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को हटाने के लिए लिखा था। जिस पर चुनाव आयोग आज तक चुप है।
जेवर क्षेत्र की जनता ने बताया कि पुलिस प्रशासन कितना भी हमारे साथ उत्पीड़न कर ले लेकिन हम वोट की ताकत से अवतार भड़ाना को जिता कर भेजेंगे।