Uncategorized

जेवर सीट हार सकती है भाजपा, इसीलिए सीएम योगी को बुलाया

सूत्रों की माने तो LIU और भाजपा की अंदर की रिपोर्ट में जेवर सीट हारने का डर है। अवतार बढ़ाना को बढ़त मिल रही है।

सीएम योगी ने 1 घंटे विधायक के साथ की जेवर सीट पर प्लानिंग

Raftar Today। जेवर सीट पर भाजपा विधायक और मुख्यमंत्री को सताने लगा है हार का डर, इसीलिए कल सीएम योगी आदित्यनाथ जेवर आए और विधायक के साथ 1 घंटे उन्होंने इस मुद्दे पर बात करी कि कैसे जीता जाए जेवर विधानसभा, सूत्रों के अनुसार नाम ना छापने के डर से एक भाजपा नेता ने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में जेवर क्षेत्र में जितनी भी कंपनियां है उनसे अवैध उगाही की।

और खुद मुख्यमंत्री भी हार से डरने लगे हैं उन्हें एलआईयू ने और पार्टी के अंदर की सूत्रों ने बता दिया है कि जेवर सीट हार रहे हैं। जेवर सीट सीएम योगी नाक की सीट बन गई है क्योंकि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के अनुसार जितना काम जेवर में हुआ है इतना काम कहीं भी नहीं हुआ और यह सच्चाई की बात है प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जेवर एयरपोर्ट जिसको बनवाने का सारा श्रेय केंद्र सरकार को जाता है। इसलिए यह कहना गलत होगा कि जेवर में जितना भी काम हुआ है वो धीरेंद्र सिंह ने करवाया है।

विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह के अहंकार और कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार और उनकी Ego हार कारण बन सकता है।

गौरतलब है कि धीरेंद्र सिंह के खिलाफ गुर्जर समाज, ब्राह्मण समाज, जाट समाज, मुस्लिम समाज, और अन्य पिछड़ा समाज बन सकता हार का कारण, क्योंकि रफ्तार टुडे की सर्वे मैं हमने देखा कि कैसे लोगों में गुस्सा है विधायक खिलाफ, लोगों के अहंकार, बदतमीजी, Ego और अपने आप को जननायक के रहने की आदत, और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवार को मुद्दा बना लिया है।

अब यह देखना होगा कि उनका हार कारण यही बनता है या कुछ और

Related Articles

Back to top button