आम मुद्देताजातरीनप्रदेशराजनीति

2017 में जेवर से धीरेन्द्र सिंह का टिकट भी इन्हीं सांसद कराया था टिकट और उनके प्रयास से जेवर में भाजपा की जीत कराई थी

गौतमबुद्धनगर जिले में भाजपा को शिखर पर पहुंचाने वाले राष्ट्रीय नेता लोकप्रिय सांसद डा.महेश शर्मा

 

गौतमबुद्धनगर में भाजपा को डा.महेश शर्मा ने जिले की राजनीति को बसपा के कब्जे से निकाल पाँचो विधान सभाओं नोएडा, दादरी, सिकन्दराबाद, जेवर, खुर्जा, को जीतकर भाजपा की झोली मे डाला।

FB IMG 1642840000103

धीरेंद्र सिंह अपने समर्थकों से जननायक कहलवाते है धीरेन्द्र सिंह का टिकट भी डॉ महेश शर्मा ने कराया और उनके प्रयास से जेवर में भाजपा की जीत कराई थी

20220122 155931

2017 में जेवर से धीरेन्द्र सिंह का टिकट भी डॉ महेश शर्मा सांसद कराया था टिकट और महेश शर्मा सांसद ले प्रयास से जेवर में भाजपा की जीत कराई थी

 

Gautam Budha nagar Raftar Today । गौतमबुद्धनगर की राजनीति में 14 वर्ष के राजनैतिक जीवन मे बेदाग एक जुगनू से सूर्य की तरह चमकते सितारे बने सांसद महेश शर्मा जी का सफर 2009 में भाजपा गौतमबुद्धनगर जिले में बुरे दौर से गुजर रही थी। सारी विधान सभाओं पर बसपा का कब्जा था। ऐसे विपरीत समय में चिकित्सा के क्षेत्र मे हजारों लोगों के मददगार कैलाश अस्पताल समूह के मालिक डा.महेश शर्मा जी ने भाजपा के सिर्ष नेत्तृव की सलाह पर राजनैतिक जीवन शुरू किया। देखते ही देखते अपने सरल मिलनसार व्यावहारिक व्यक्तित्व से नोएडा विधान सभा को जीतकर विधायक बने।

20220122 155908

फिर दो हजार 2014 के आम चुनाव मे गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट को रिकोर्ड दो लाख मतों जीत कर सांसद बन जिले मे भगवा लहरा दिया। केंद्र में मोदी जी व सिर्ष भाजपा नेतृत्व ने मा: डा.महेश शर्मा जी की लोकप्रिय से प्रभावित हो कर उन्हे केंद्र में स्वतंत्र प्रभार के साथ-साथ चार चार विभागों के मंत्री बना दिया। पूरे उत्तर प्रदेश में महेश शर्मा जी 2014 तक पार्टी के बडे चहरे बन चुके थे,,पूरे भारत मे पार्टी ने अनेक प्रांतों मे उनकी सेवाऐ लीं।

फिर तो केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा जी ने जी ने 2017 के उत्तर प्रदेश आम चुनावों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित जिले गौतमबुद्धनगर मे भाजपा को इतना सशक्त बना दिया कि लोकसभा गौतमबुद्धनगर की पाँचो विधान सभाओं #नोएडा_दादरी_जेवर_सिकन्दराबाद_खुर्जा को भारी मतों जिताकर पार्टी की झोली मे डाल दिया।

#केंद्रीय_मंत्री_रहते_हुए ऐतिहासिक #जेवर_ऐयरपोर्ट को लाना ग्रेटर नोएडा में #पंडित_दीनदयाल_शोध_संस्थान नोएडा में #पाक_कला_संस्थान खुर्जा हजार करोड रुपए का #बिजली_पावर_हाउस और अरबों रुपए के विकास कार्ययों से पुरी लोक सभा जिला गौतमबुद्धनगर की #कायापलट ही कर दी और फिर 2019 के लोकसभा चुनावों में लगभग 4 लाख वोटों से जीत कर पार्टी को गौतम बुद्ध नगर में #अंगद_के_पैर की तरह जमा दिया।

सांसद गौतम बुध नगर डॉक्टर महेश शर्मा जी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ रही है ऐसे मृदुभाषी बड़े दिल के स्वामी कार्यकर्ताओं के लिए दिन-रात दरवाजे खुले रखने वाले सांसद जी भाजपा के सच्चे सिपाही है।

#सांसद_जी_लाखों_लोगों_के_दिलों_में_स्थान_रखते हैं गौतमबुद्धनगर की जनता का उनमें अटूट विश्वास है। आज 2022 फिर एक बार भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश में लाने के लिए पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार चुनाव प्रचार अभियानों में दिन रात लगे हुए हैं हमें पूर्ण आशा और विश्वास है माननीय डॉ महेश शर्मा जी लोकप्रिय सांसद राष्ट्रीय नेता भाजपा आपके नेतृत्व में 2022 में फिर हम प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश के अंदर सरकार बनाने जा रहे हैं।।

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button