अथॉरिटीजेवरताजातरीनयमुना सिटी

Jewar News : जेवर में वॉन वेल्क्स जर्मनी की पहली विशेष जूता फैक्ट्री की नींव, 300 करोड़ का निवेश, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। जेवर में औद्योगिक विकास को एक नई ऊंचाई देते हुए, वॉन वेल्क्स जर्मनी समूह ने ग्रेटर नोएडा में अपने पहले आधुनिक फुटवियर प्लांट की नींव रखी। यह विशेष फैक्ट्री 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 10000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। फैक्ट्री का निर्माण 10000 वर्ग मीटर में होगा और यहां 130000 वर्ग फुट का कवर क्षेत्र होगा।

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों की मौजूदगी

इस ऐतिहासिक मौके पर जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह, अतिरिक्त सीईओ कपिल सिंह और श्रुति, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, शारदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर वाई के गुप्ता समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अतिथियों की उपस्थिति रही। अमेरिका, जर्मनी, दुबई, मलेशिया, श्रीलंका, चीन और जापान सहित कई देशों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सीईओ आशीष जैन की घोषणा

वॉन वेल्क्स जर्मनी के भारत के सीईओ आशीष जैन ने बताया कि यह फैक्ट्री अत्याधुनिक जर्मन तकनीक पर आधारित होगी और अपनी तरह का पहला आधुनिक फुटवियर प्लांट है। यहां 4 मिलियन से अधिक जूतों का उत्पादन होगा, जिन्हें 80 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा और भारतीय बाजार में भी बेचा जाएगा। जूते स्पोर्ट्स शूज समेत पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए तैयार किए जाएंगे। इस फैक्ट्री में जर्मनी और भारत का एक अनोखा तकनीकी सहयोग देखने को मिलेगा, जो पर्यावरण अनुकूल तकनीकों के साथ उत्पादन में विशेष योगदान देगा।

फुटवियर सहायक उद्योग की स्थापना

इसके अलावा, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में एक फुटवियर सहायक उद्योग भी स्थापित किया जाएगा। इसमें आउट सोल, इनसोल, इंटरलाइनिंग और अन्य कच्चे माल का उत्पादन होगा, जिससे आयात की निर्भरता कम होगी और निर्यात में इज़ाफ़ा होगा।

IMG 20241004 WA0028 1024x682 1

विधायक धीरेंद्र सिंह का वक्तव्य

इस मौके पर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जर्मनी जैसी उन्नत तकनीक वाली कंपनियां चीन से अपना उद्योग हटाकर भारत में स्थापित कर रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह श्रम प्रधान उद्योग स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और समृद्धि का बड़ा अवसर साबित होंगे।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह का संबोधन

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि इस परियोजना से मधुमेह और ऑर्थोपेडिक्स पर केंद्रित नई तकनीकों का आगमन भारत में होगा, जिससे फुटवियर उद्योग में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने यमुना प्राधिकरण की ओर से इस परियोजना को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।


हैशटैग्स: #VonWelxGermany #JevarDevelopment #FootwearIndustry #NoidaNews #GreaterNoidaNews #RaftarToday #EmploymentOpportunities #YamunaExpressway #ForeignInvestment #ManufacturingInIndia #MakeInIndia #EconomicGrowth #JevarNews #YIEDA #NoidaDevelopment


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button