आम मुद्दे

कैसी ये यारियां सीजन-4 की स्टार कॉस्ट पहुंची आईआईएमटी कॉलेज, अखिल सचदेवा के गानों पर झूमे आईआईएमटी के छात्र

मैने कभी संगीत नहीं सीखाः अखिल सचदेवा

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में कैसी ये यारियां सीजन-4 वेब सीरीज के हीरो पार्थ सम्थान, हीरोइन नीति टेलर और इस वेब सीरीज के कंपोजर और सिंगर अखिल सचदेवा के साथ प्रमोशन करने के लिए पहुंचे। स्टेज पर पहुंचते ही सिंगर अखिल सचदेवा ने सुन मेरे हम सफर……. से गाने की शुरूआत की तो कैंपस के छात्र सहित कॉलेज के सभी लोग उनके साथ-साथ गाना गाने को मजबूर हो गए।

कॉलेज के सभी लोग उनके साथ-साथ गाना गाने को मजबूर हो गए। वहीं कैसी ये यारियां के हीरो पार्थ सम्थान और हीरोइन नीति टेलर की एक झलक पाने के लिए छात्रों का जनून देखने लायक था।

इस दौरान अखिल सचदेवा ने अपने कई गाने गाए। उन्होंने अपने बारे में कहा कि मैने कभी संगीत नहीं सीखा। लेकिन अगर किसी में कुछ करने का जनून होता है वह कुछ भी कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि हर कोई भीड़ का हिस्ता होता है यहीं से वह उचाईयों पर पहुंचता है। पार्थ सम्थान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जब आपसे कोई उम्मीद नहीं करता है और आप उम्मीद से ज्यादा कर जाते हैं तो आप लोगों के लिए हीरो बन जाते हैं। दूसरी तरफ हीरोइन नीति टेलर ने वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों भीतरी और बाहरी झगड़ों को पार करते हुए किस प्रकार से अपने बीच रोमांस बनाए रखते हैं, यही सीजन की कहानी का सार है। उन्होंने ने अपने पढ़ाई के दिनों को याद करते हुए कहा कि कॉलेज की यारियां ही बैस्ट होती हैं और यही हमेशा चलती है। इस मौके पर कॉलेज के सभी लोगों के साथ हजारों छात्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button