Kasganj News: कासगंज में सम्मान की बधाई, जिलाधिकारी मेघा निरुपम ने उद्यमी गोपाल माहेश्वरी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
गोपाल माहेश्वरी और स्वम माहेश्वरी को उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी मेघा निरुपम ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा।
कासगंज, रफ़्तार टुडे: कासगंज में उद्यमिता की नई ऊंचाइयों को छूने वाले उधमी गोपाल माहेश्वरी को बुधवार को जिलाधिकारी मेघा निरुपम द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें प्रदेश सरकार के इन्वेस्टर्स सम्मिट में प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारने के लिए दिया गया।
इन्वेस्टर्स सम्मिट में उधमियों का योगदान
प्रदेश सरकार के इन्वेस्टर्स सम्मिट में शहर के उद्यमियों ने कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स के प्रस्ताव प्रस्तुत किए थे। इनमें से कई प्रोजेक्ट्स अब वास्तविकता के करीब पहुंच चुके हैं, जो क्षेत्र की आर्थिक उन्नति में योगदान दे रहे हैं।
प्रोजेक्ट्स पर हुई तेजी
उद्यमियों द्वारा प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स को धरातल पर लाने के लिए सरकार ने तेजी से काम किया है। गोपाल माहेश्वरी और स्वम माहेश्वरी को उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी मेघा निरुपम ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा।
उद्यमियों के समर्थन में भावनाएं
उधमी गोपाल माहेश्वरी को सम्मानित किए जाने पर स्थानीय व्यवसायियों और समाजसेवियों ने खुशी जाहिर की है। संजीव मराठा, संजय धूपड़, कृष्ण मुरारी, राकेश बिड़ला एडवोकेट, अरविन्द माहेश्वरी, संजय पलतानी, नीरज लाहोटी, नीरज जैन, संजय गुप्ता, विनीत अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, साकेत विंदल, मनोज तोशनीवाल, अभिषेक भारद्वाज, और मुकेश शर्मा ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है और इसे जिले के लिए गर्व की बात बताया है।
हैशटैग्स: #Kashganj #GopalMaheshwari #InvestorsSummit #RaftarToday
Raftar Today ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।