KCC News, भविष्य के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ने KCC College के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, भविष्य के पथ पर फूलों के साथ कांटें भी हैंस्मृति ईरानी ने केसीसी कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम में छात्रों को कहा
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। Orientation Day Program को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद सुश्री स्मृति ईरानी ने केसीसी इंस्टिट्यूटऑफ़ लीगल एंड हायर एजुकेशन ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित ओरिएण्टशन प्रोग्राम का अवलोकन किया एवं अपने विचारों से नए सत्र के छात्रों को सम्बोधित भी किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में के नए सत्र के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का अवलोकन किया एवं नए छात्रों के समक्ष उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | सुश्री ईरानी ने कहा की कोई भी काम छोटा नहीं होता है |
भविष्य के पथ पर फूलों के साथ कांटें भी हैं, अतः हमें बहुत ही सावधानी से हर कदम बढ़ाना है | हुमारे भविष्य को बनाने में हमारे माता पिता का बहुत बड़ा योगदान है अतः हमे उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए | आप सब अपनी माताओं को देखें और गौरवान्वित होकर कहें कि इस स्तर तक पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है | अब आपके सामने अवसर और चुनौतियों की एक नई दुनिया दिखेगी। हममें से प्रत्येक व्यक्ति एक विरासत छोड़ सकता है और अपने आसपास के समाज, अपने राष्ट्र और समग्र मानवता के लिए बदलाव ला सकता है। संस्था की डायरेक्टर प्रॉफ़ भावना अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। संस्था के चेयरमैन ने सभी स्टूडेंट्स को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया ।
**#RaftarToday #Noida #KCC #KCC College #Knowledge park
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): [Raftar Today (@raftartoday)](https://x.com/rafartoday