देशप्रदेश

Kejriwal called an all-party meeting regarding public transport and other arrangements | सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाए केजरीवाल

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार को दिल्ली के हमदर्द नगर संगम विहार क्षेत्र में बसों पर बैठने को लेकर हुई अफरा-तफरी और बस के आभाव में परेशान जनता द्वारा डीटीसी में तोड़फोड़ और उन पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की कार्यवाही को पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने अफसोस जनक बताया है। तिवारी ने कहा कि बसों की कमी के कारण हो रही यात्रा में परेशानी को लेकर जनता के आक्रोश बसों में तोड़-फोड़ अब यह साबित हो गया है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार निकम्मी होने के साथ-साथ अनाड़ी भी है।

उन्होंने कहा कि गुरुवार की घटना से केजरीवाल का नाकारापन तो साबित हुआ ही साथ ही दिल्ली की एक बड़ी समस्या भी उजागर हुई कि अगर 7 साल में केजरीवाल सरकार ने बसें खरीदी होती तो कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा बनाए गए आधी सीटों पर यात्रा का नियम दिल्ली की जनता पर बसों की कमी के कारण भारी नहीं पड़ते।

तिवारी ने कहा कि मांग किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामों पर उनका अनाड़ीपन हमेशा भारी पड़ता है, बेहतर होगा कि आने वाली एक बड़ी विपत्ति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार एक सर्वदलीय बैठक बुलाएं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button