आम मुद्दे

खाटू श्याम दिल्ली धाम में 800 किलो के अष्ट धातु से बना घंटा का शुभारंभ

दिल्ली, रफ्तार टुडे। खाटू श्याम दिल्ली धाम की पावन भूमि में खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके हृदय गदगद हो गया और इस भूमि का पावन होना यही दर्शा रहा है की इसको बनाने में लोग दिल से जुड़े हुए है राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने जिस तरह से खाटू बाबा के बारे में बताया की खाटू श्याम बाबा ने उनको सपने में दर्शन दिए और आदेश दिया की दिल्ली में उनका धाम बनाना है इसी सकारात्मक की और अग्रसर इच्छापूर्णी, चमत्कारी देव भूमि खाटू श्याम दिल्ली धाम में दर्शनों और आशीर्वाद के लिए तीन लाख से जायदा उमड़ी भगतो की भीड़ को देखकर को उनके अलौकिक करके एक सकरात्मक ऊर्जा से भर गया हूँ ये कहना था ।

लोकप्रिय नेता व सांसद डॉ हर्षवर्धन का जो अपनी पत्नी के साथ जी टी करनाल रोड बन रहे खाटू श्याम दिल्ली धाम में 800 किलो के अष्ट धातु से बना घंटा का शुभारंभ करने पहुंचे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने बताया की अष्ट धातु से बना ये घंटा दिल्ली का पहला और पुरे भारत में तीसरा बड़ा घंटा है जो इतना भारी और विशाल है जिसकी प्रशंसा डॉ हर्षवर्धन ने की। साथ ही भगतो का कहना है बाबा के कल्पना से परे साक्षात खाटू के दर्शन होना दुनियां का आठवां अजूबा है लगभग तीन लाख लोगों ने बाबा के दर्शन किया और भगतगण तीन तीन घंटे लाइन में लगे रहे , घनश्याम गुप्ता आगे बताया की 36 धाम, 36 घाट व 19 मंजिला अत्याधुनिक धर्मशाला, जहा संस्था के नौ हज़ार परिवार के लाखो भक्त जुड़े है वहां सत्संग परिसर, गौ माता धाम , वैदिक गुरुकुल , गर्भ गुफा में बाबा के अदभुत दर्शन, 165 फिट राष्ट्रीय तिरंगा, 35 फीट नीचे गीर गाय के गोबर से निर्मित व्यासपीठ, शक्तिपीठ 65 फीट नीचे से 1500 किलो अष्ट धातु द्वारा निर्मित 4 किलो मीटर परिकर्मा गोल्फ कार, श्याम रसोई, प्रतिदिन भंडारा,यज्ञशाला 1100 लाइट से आरती, हारे का दूध 101 श्याम हट, सिग्नेचर ब्रिज ,योग सेंटर , स्वर्ग द्वार बैकुंठ धाम, भारत माता धाम, खाटू श्याम दिल्ली धाम हवाई अड्डा (रेस्टोरेंट) रेलवे जक्शन (रेस्टोरेंट), प्रॉपटी मकान दुकान की अर्ज़ी लगाना नक्षत्र वाटिका, राधा वाटिका वी. वी. आई. पी. स्टेज व सत्संग परिसर एक बात और कहना चाहता हूँ की खाटू श्याम मंदिर दिल्ली में निर्माण के बाद यह कहना की अब खाटू जी जाने की आवश्यकता नहीं है ऐसी कोई भी स्टेटमेंट हमारी संस्था ने नहीं दी है क्योंकि खाटू राजस्थान में स्थित बाबा हमारे सब की लिए सर्वप्रथम के साथ प्रेरणादायक है और सदैव रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने कहा की इस धार्मिक काज में नगर अध्यक्ष एस. एस.अग्रवाल ने कहा की हम जल्द ही विश्व की पहली अखंड भागवत 24X7X365 दिन शुरू करने जा रहे है जो अनंतकाल चलती रहेगी।

इस अवसर पर कई गणमान्य लोग जैसे जयनारायण अग्रवाल स्वर्ग धाम धामदाता, सतीश राम के. गोयल धाम दानदाता, सत्यभूषण जैन नगर महामंत्री, संजीव कुमार मित्तल, रमेश गुप्ता, पवन सिंघल राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय, कोषाध्यक्ष मधु गोपाल गोयल, अनिल कुमार गुप्ता, नवीन गर्ग का विशेष योगदान है

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button