ग्रेपलिंग कुश्ती में खुशी भाटी को मिला कांस्य पदक, गांव में पहुंचने पर किया गया स्वागत
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । ग्रेटर नोएडा के पाली गांव की रहने वाली दसवीं की छात्रा खुशी भाटी ने नेशनल सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने परिवार के साथ- साथ गौतमबुद्धनगर का नाम रोशन किया है। पदक जीतकर गांव में पहुंचने पर छात्रा का स्वागत किया गया। बेटी की इस उपलब्धि पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
बता दें कि नेशनल स्तर की सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हल्द्वानी उत्तराखंड के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में किया गया था। 19 से 21 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तरफ से गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा के पाली गांव की खुशी भाटी ने अंडर-15 में 62 किलो में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है। पदक प्राप्त कर घर पहुंचने पर खुशी भाटी के दादा बालकिशन प्रधान व ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। छात्रा खुशी भाटी अपने चाचा राहुल भाटी से प्रभावित होकर खेल की ओर कदम बढ़ाया है। इस मौके पर चतर सिंह, रंजीत पहलवान, कुश्ती कोच रवि गुर्जर, यशपाल भाटी, देवदत्त शर्मा, गौरव भाटी, गुरूदेव, अजय पाल भाटी, सोनू पहलवान , कुणाल तोगड़, जिले विधूड़ी, महावीर भाटी, राहुल भाटी, देवेंद्र बीडीसी, शिवम भाटी, सुधीर भाटी, कुसुम तोंगड़,डॉ. प्रिया, डिम्पल आदि ने छात्रा का उत्साहवर्द्धन किया।