ताजातरीनप्रदेश

Latest Visuals From Farmers Protest Site In Delhi Haryana Border At Singhu Ghazipur And Tikri – किसानों की घर वापसी: वीडियो में देखिए कैसा है गाजीपुर-टिकरी और सिंघू बॉर्डर का नजारा

एएनआई
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sun, 12 Dec 2021 01:33 PM IST

सार

गाजीपुर, टिकरी और सिंघू बॉर्डर से किसान अपने घर की ओर लौट रहे हैं। किसानों के मुताबिक, आंदोलन स्थल पूरी तरह से खाली होने में तीन से चार दिन का समय लगेगा।

farmers protest

farmers protest
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

विस्तार

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा के किसान घर वापसी कर रहे हैं। गाजीपुर, टिकरी और सिंघू बॉर्डर से भी किसान अपने घर की ओर लौट रहे हैं। किसानों के मुताबिक, आंदोलन स्थल पूरी तरह से खाली होने में तीन से चार दिन का समय लगेगा। ऐसे में आंदोलन स्थल पर अंतिम दिन तक लंगर की सुविधा जारी रहेगी।

 

किसान आंदोलन के स्थगन के फैसले के बाद आगे की रणनीति क्या होगी, इसको लेकर राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कहा कि 15 दिसंबर तक सभी किसान धरना स्थल छोड़ देंगे। संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 15 जनवरी को होगी। आज(रविवार) मैं हरियाणा, चंडीगढ़ और अमृतसर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए जा रहा हूं। इस यात्रा का उद्देश्य उक्त क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन समाप्त कराना है। 

यह भी पढ़ें- किस्सा रुला देगा: रेलवे ट्रैक में फंसा था भतीजा, ट्रेन पास आते ही मासूम के ऊपर लेट गई बुआ, फिर जान देकर दिया जीवनदान

 

 

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button