प्रदेशराजनीति

एडवोकेट एव डीड राइटर्स वेलफेयर एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीते अनिल भाटी एडवोकेट,

 

एडवोकेट एव डीड राइटर्स वेलफेयर एसोसिएशन सदर जिला गौतम बुद्ध नगर के हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार भाटी एडवोकेट, उपाध्यक्ष पद पर दिनेश शर्मा विजयी हुए

FB IMG 1643463005522

ग्रेटर नोएडा रफ्तार टुडे। एडवोकेट एवं डीड राइटर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला गौतम नगर में आज चुनाव हुए जहां अनिल कुमार भाटी एडवोकेट ने अपने प्रतिद्वंदी रोहताश नगर को 5 वोटों से हरा दिया। अनिल भाटी एडवोकेट को 173 वोट मिली थी और रोहतास नगर को 168 वोट मिली थी, एडवोकेट दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारा पैनल ऐतिहासिक जीत के साथ चुनकर आया है।

IMG 20220129 WA0008

सचिव पद पर पंकज रावल को 188 वोट मिले वहीं निक्की भाटी को 151 तीन वोट मिले सचिव पद पर 17 वोटों का अंतर रहा। वहीं उपाध्यक्ष पद पर दिनेश शर्मा विजय रहे, वह मोहित शर्मा को हराकर विजयी हुए।  अध्यक्ष पद अनिल भाटी को 173 रोहतश नागर को 168 वोट मिले, उपाध्यक्ष पर दिनेश शर्मा को 162 मोहित शर्मा को 145 आशीष शर्मा को 34 एक वोट निरस्त, सचिव पद पर पंकज रावल को 188 निक्की भाटी को 151 तीन वोट मिले

अनिल भाटी ने बताया कि यह एडवोकेट और डीड  राइटर की जीत है मैं उनके द्वारा चुना गया हूं उनके लिए मैं काम करूंगा, उनके प्यार जोड़ने प्यार दिया है उसका शूद समेत चुकाऊंगा।

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button