ताजातरीनप्रदेश

Light Fog May Remain In Delhi In Morning, Weather Will Remain Pleasant For The Whole Week – मौसम अपडेट: दिल्ली में सुबह छाया रह सकता है हल्का कोहरा, सप्ताह भर तक खुशनुमा बना रहेगा मौसम

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 11 Nov 2021 01:23 AM IST

सार

अगले 24 घंटे में भी सुबह के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सप्ताह भर तक धूप खिलने के साथ मौसम खुशनुमा बना रहेगा।
 

फाइल फोटो

फाइल फोटो
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

विस्तार

पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू होने के बाद मैदानी इलाकों में भी मौसम करवट ले रहा है। सुबह-शाम के समय हल्की ठिठुरन के साथ दोपहर में धूप की तपिश कम हो रही है। हवा में नमी का स्तर अधिक होने की वजह से सुबह के समय हल्का कोहरा छाया हुआ है। 

अगले 24 घंटे में भी सुबह के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सप्ताह भर तक धूप खिलने के साथ मौसम खुशनुमा बना रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 29.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी का न्यूनतम स्तर 37 फीसदी व अधिकतम स्तर 50 फीसदी से अधिक रिकॉर्ड किया गया। सुबह के समय कुछ जगहों पर हल्का कोहरा दर्ज किया गया था। इस वजह से दृश्यता का स्तर भी कम रहा। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ सड़कों से कोहरा से छटा। 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सप्ताह भर मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। हालांकि, उत्तरी दिशा से आने वाली हल्की ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा। इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापान 13 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है। 

Source link

Related Articles

Back to top button