गौतमबुद्ध नगर व दिल्ली में आज और कल दिन भर बंद रहेंगी शराब की दुकानें
दिल्ली/ नोएडा, रफ्तार टुडे। दिल्ली व उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा जोर शोर से चल रही है। ऐसे में प्रशासन की ओर से कांवड़ ले जा रहे भक्तों के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। यहां पर पुलिस को कांवड़ यात्रा कर रहे लोगों को हेलमेट और राष्ट्रीय ध्वज बांटते दे
दिल्ली व सटे नोएडा में सोमवार से दो दिनों के लिए अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों के साथ देसी शराब के ठेके अगले 48 घंटे के लिए बंद रहेंगे। दरअसल, गौतम बद्ध नगर के कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाली वाली देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान, बियर की दुकान एवं मॉडल शॉप सभी बंद रहेंगी।
डीएम सुहास एल.वाई के मुताबिक 25 जुलाई और 26 जुलाई तक दो दिन सभी शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवेहलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
सावन के महीने में शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा जोर शोर से चल रही है। ऐसे में प्रशासन की ओर से कांवड़ ले जा रहे भक्तों के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। यहां पर पुलिस को कांवड़ यात्रा कर रहे लोगों को हेलमेट और राष्ट्रीय ध्वज बांटते देखा जा रहा है।