देशप्रदेश

Liquor shops are being opened in Delhi by breaking the rules | नियमों को तोड़कर दिल्ली में खोली जा रही हैं शराब की दुकानें

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

दिल्ली सरकार के द्वारा एमपीडी 2021 के नियमों के विपरीत रिहायशी क्षेत्रों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकानों को अलॉट करने को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के नई आबकारी नीतियों का विरोध करते हुए इसे वापिस लेने की मांग शुरू कर दिया है। विधानसभा नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई आबकारी नीतियों को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। बिधूड़ी ने मांग किया है कि नई आबकारी नीतियों को वापिस कर हर वर्ग से ली जाने चाहिए।

बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार को सुझाव दिया है कि वह नई शराब नीति को फिलहाल लागू करने से रोक दे। सभी वर्गों से सलाह-मशविरा करके इसकी समीक्षा करे। उसके बाद ही तय करे कि इसे लागू करना है या नहीं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बारे में जिद पर न अड़े और समाज के हित में नई शराब नीति को वापस लें। बिधूड़ी ने कहा है कि शराब के ये ठेके तमाम नियमों को ताक पर रखकर खोले जा रहे हैं जिससे हर जगह पर इनका भारी विरोध हो रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button