डिजीटल शिक्षा अभियान तथा प्रधानमंत्री मोदी सीएम योगी के महत्वाकांक्षी योजना के तहत ग्रेटर नोएडा लॉयड लॉ कॉलेज व मंगलमय कॉलेज में बांटे मोबाइल, सांसद डॉ महेश शर्मा ने किया स्मार्टफोन वितरण
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । माननीय सासंद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा जी के द्वारा माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना जिससे पूरा देश डिजीटल शिक्षा ले सके।
ऐसी योजना को आगे बढाते हुए छात्र-छात्राओं को ग्रेटर नोएडा के मंगलमय इस्टीच्युट ऑफ मैनेजमेन्ट कॉलेज और साथ ही लॉयड लॉ कॉलेज ग्रेटर नोएडा के 400 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरिण किया।
आने वाली भविष्य की युवा पीढी को शिक्षा के क्षेत्र में एक नये युग को आरंभ करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है। कोविड के समय इन छात्र-छात्राओं के पास स्मार्टफोन नहीं थे उस समय इसकी महत्वता को पहचाना और आज पूरे उत्तर प्रदेश में योजना को स्कूल एवं कॉलेजों तक पहुंचाया जा रहा है। यह एक बहुत बडा प्रयास है।
मै कॉलेज के प्रबंधको का अभिनन्दन व स्वागत करता हूँ। जिन्होने इस योजना को अपने कॉलेजों में जल्द से जल्द प्रारंभ किया।
इस अवसर लायड ला कॉलेज के डा. अखिलेश कुमार, डा. मोहम्मद सालीन, डा. मधुकर शर्मा, धमेन्द्र शर्मा, मनोहर थैरानी व मंगलमय इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट कालेज अतुल मंगल (चेयरमैन), आयुश मंगल (वाईस चेयरमैन), डा. मनोज कुमार सिंह डायरेक्टर, डा. आर. के. सिंह, डा. अजय सिंह, प्रेरणा मंगल एवं शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।