Lyod College News : “लॉयड में लगेगा नौकरी का महाकुंभ, देश का सबसे बड़ा जॉब फेयर ‘नियुक्ति 2025’, 40 से अधिक कंपनियां 900 पदों पर करेंगी भर्ती”

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
देशभर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर एक बार फिर दस्तक दे रहा है। लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स 12 अप्रैल 2025 (शनिवार) को आयोजित करने जा रहा है “नियुक्ति – मेगा जॉब फेस्ट 2025” — जो कि अब तक का देश का सबसे बड़ा जॉब फेयर बनने जा रहा है। इस महाआयोजन में 40 से अधिक नामचीन कंपनियां भाग लेंगी और 900 से ज्यादा पदों पर युवाओं को रोजगार देने का मौका मिलेगा।
डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी का विजन: “युवाओं को उड़ान देना हमारा लक्ष्य”
लॉयड ग्रुप की डायरेक्टर डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने कहा:
“हमारा उद्देश्य सिर्फ नौकरी दिलाना नहीं है, बल्कि छात्रों को उनके सपनों की दिशा में एक मजबूत शुरुआत देना है। ‘नियुक्ति’ अब अपने 9वें संस्करण में प्रवेश कर चुका है और यह गर्व की बात है कि देशभर के छात्र इसका हिस्सा बन रहे हैं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शासन की सराहना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पहल को प्रशंसनीय और युवाओं के भविष्य के लिए निर्णायक बताया है। प्रमुख सचिव श्री अवनीश अवस्थी ने भी इसे जनोपयोगी एवं प्रेरणास्पद बताया है, जो देश के युवा कौशल को प्रोत्साहित करता है।
देशभर के छात्र जुड़ रहे हैं इस रोजगार पर्व से
हर वर्ष की तरह इस बार भी जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के छात्र पंजीकरण कर चुके हैं। पिछले वर्षों में 400-500 छात्रों का चयन प्रतिवर्ष हुआ है और इस बार यह आंकड़ा पार करने की उम्मीद है।
जॉब फेयर का विवरण:
- तिथि: 12 अप्रैल 2025 (शनिवार)
- समय: सुबह 9:00 बजे से
- स्थान: लॉयड इंस्टीट्यूशन्स, नॉलेज पार्क-II, ग्रेटर नोएडा
- पंजीकरण: किसी भी कॉलेज/विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्र कर सकते हैं
- रिक्त पद: 900+
- शामिल कंपनियां:
- Sun Pharma
- Cipla
- Alkem
- Alembic
- Lupin
- Dr. Reddy’s
- Zydus Lifesciences
- और अन्य शीर्ष कंपनियां
इन क्षेत्रों में होंगी भर्तियां:
- प्रोडक्शन
- क्वालिटी कंट्रोल
- मार्केटिंग
- रिसर्च
- ऑपरेशंस
- और अन्य तकनीकी व प्रबंधन विभाग
पंजीकरण व जानकारी के लिए संपर्क करें:
लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स
📍 नॉलेज पार्क-II, ग्रेटर नोएडा
📞 9811218414
हैशटैग्स:
#LloydJobFest2025 #MegaJobFair #NiyuktiJobFest #GreaterNoida #RaftarToday #YouthEmployment #JobOpportunities #CampusPlacement #LloydInstitutions #UPGovt #EmploymentDrive #SkillIndia #CareerBoost #StudentsOpportunity #GreaterNoidaNews
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें –
https://whatsapp.com/channel/0029VaEH1W89LLahDfUcvv0F
Follow us on Twitter (X): Raftar Today (@RaftarToday)