Lucknow Guest Teachers News, “शिक्षामित्रों की मांगों पर सरकार से समाधान की गुहार, बेसिक शिक्षा मंत्री से MLC श्री श्रीचंद शर्मा की अहम मुलाकात”
लखनऊ, रफ़्तार टुडे। उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार और शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए एक अहम पहल करते हुए MLC श्री श्रीचंद शर्मा ने आज लखनऊ में माo बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह जी से मुलाकात की। इस बैठक में Dr. Babulal Tiwari और अन्य शिक्षामित्रों का प्रतिनिधि मंडल भी शामिल रहा। बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षामित्रों, बेसिक शिक्षा के शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधकों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रशिक्षित स्नातक अनुदेशकों की महत्वपूर्ण मांगों को सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर उनका समाधान कराने का अनुरोध करना था।
बैठक में निम्नलिखित मांगों पर चर्चा हुई:
- शिक्षामित्रों का स्थानांतरण: शिक्षामित्रों को उनके नजदीकी विद्यालयों में स्थानांतरित करने का अवसर प्रदान किया जाए और उनके मानदेय में वृद्धि की जाए।
- शिक्षकों का स्थानांतरण: बेसिक शिक्षा के शिक्षकों की स्थानांतरण पॉलिसी में संशोधन करते हुए, जल्द से जल्द स्थानांतरण की प्रक्रिया आरंभ की जाए।
- विद्यालयों की मान्यता: प्राथमिक विद्यालयों को नर्सरी, एल.के.जी., यू.के.जी. की मान्यता दी जाए।
- अस्थाई मान्यता: अस्थाई मान्यताओं को 3 वर्ष बाद स्वत: स्थाई मान लिया जाए।
- अनुदेशकों का मानदेय: उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2013 से नियुक्त 27,555 प्रशिक्षित स्नातक अनुदेशक शिक्षकों का मानदेय बढ़ाते हुए 12 माह का किया जाए और इनके विनियमितिकरण पर विचार किया जाए।
इस बैठक के बाद शिक्षामित्रों और बेसिक शिक्षा के अन्य हितधारकों को उम्मीद है कि सरकार इन मांगों पर गंभीरता से विचार कर उनके लिए उचित समाधान निकालेगी।
**#MLCShrichandSharma #BasicShiksha #MLASandeepSinghCabinetminister #UPShikshaMitra #RaftarToday
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): [Raftar Today (@raftartoday)](https://x.com/raftartoday