LuLu Mall Lucknow: लुलु मॉल में नमाज पढ़ने की घटना थी साजिश? CCTV फुटेज से कई खुलासे
लखनऊ, रफ्तार टुडे। लुलु मॉल में उद्घाटन के बाद लड़कों के नमाज पढ़ने के वायरल वीडियो की जांच के दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि नमाज पढ़ने का वीडियो बनाने के लिए ही युवक आए थे।
लुलु मॉल में नमाज के पीछे साजिश का एंगल सामने आ रहा है। दरअसल, लुलु मॉल में उद्घाटन के बाद लड़कों के नमाज पढ़ने के वायरल वीडियो की जांच के दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि नमाज पढ़ने का वीडियो बनाने के लिए ही युवक आए थे।
लुलु मॉल में लगे सीसीटीवी से कई अहम सुराग मिले हैं। मॉल के गेट से लेकर सड़क पर लगे सीसीटीवी को देखने से लगता है कि लड़के पैदल ही शॉपिंग मॉल के अंदर आए थे।
पहले ग्राउंड फ्लोर पर ही नमाज पढ़ने की कोशिश की गई थी। सिक्योरिटी गार्ड ने रोका तो दूसरे फ्लोर के कोने में नमाज पढ़ी गई और वीडियो वायरल किया गया।
नमाज पश्चिम की तरफ मुंह करके पढ़ी जाती है, लेकिन वायरल वीडियो में नमाज गलत दिशा में मुंह करके पढ़ी गई। नमाज पढ़ने वाले युवकों ने माल से कहीं कुछ नहीं खरीदा था। शॉपिंग मॉल में लगे सीसीटीवी और मोबाइल टॉवर डिटेल के सहारे पुलिस लड़कों की शिनाख्त और गिरफ्तारी में जुटी है।
नमाज पढ़ने वाले युवकों ने महज 18 सेकंड में ही नमाज पूरी कर ली, जबकि एक वक्त की नमाज पढ़ने में कम से कम 7 से 8 मिनट का समय लगता है। वीडियो सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस को आशंका है कि लुलु मॉल में किसी साजिश के तहत नमाज पढ़ी गई थी।
गौरतलब है कि 10 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था।
इसके बाद 13 जुलाई को एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें कई लोग नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो पर हिंदू संगठन भड़क गए और लुलु मॉल के अंदर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ करने की धमकी देने लगे।