आम मुद्दे
Trending
ग्रेटर नोएडा शहर एवं गांवो में लगातार लंपी वायरस का प्रकोप दिन पर दिन गोवंश में बढ़ता जा रहा है
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर एवं गांवो में लगातार लंपी वायरस का प्रकोप दिन पर दिन गोवंश में बढ़ता जा रहा है इसके लिए हमने, हरेन्द्र भाटी, कावेरी भारद्वाज व् अन्य समाज सेवियों ने प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से वार्ता की और उनको यह भी बताया कि इस बीमारी से ग्रसित गोवंश बाकी गौवंशो से अलग रखा जाए.
प्राधिकरण के जीएम सलिल यादव जी व मैनेजर सुरेंद्र भाटी जी ओर सहायक प्रबंधक मनोज चौधरी जी, सुन्दर कसाना जी द्वारा गांव चुहड़पुर के बरात घर में कलपी वायरस से ग्रसित गोवंश की रहने की व उपचार की व्यवस्था बना दी है.
हम बहुत धन्यवाद देते हैं श्री सलिल यादव जी व उनकी समस्त टीम का जिन्होंने तुरंत संज्ञान में लेकर कार्य किया. किसी भाई को लंपी वायरस से ग्रसित कोई भी गोवंश दिखाई दे तो इस ग्रुप के माध्यम से एवं संबंधित कर्मचारियों को अवगत कराने का कष्ट करें।