शिक्षाग्रेटर नोएडा

Galgotia University News : गलगोटियास यूनिवर्सिटी में ई-व्हीकल इनोवेशन का महाकुंभ!, 10वें ईएसवीसी-3000 का भव्य समापन, युवाओं ने दिखाई सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी की चमक


ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। गलगोटियास यूनिवर्सिटी ने तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 27 मार्च से 2 अप्रैल तक 10वें इलेक्ट्रिक सोलर व्हीकल चैंपियनशिप-3000 (ESVC-3000) का बेहद भव्य आयोजन किया। आईएसआईई इंडिया (इम्पीरियल सोसाइटी ऑफ इनोवेटिव इंजीनियर्स) के सहयोग से आयोजित यह सप्ताहभर का कार्यक्रम देशभर के युवा इंजीनियरों के लिए तकनीकी नवाचार का अद्वितीय मंच साबित हुआ।


प्रतियोगिता में दिखी भारत के इंजीनियरिंग टैलेंट की असाधारण उड़ान

ईएसवीसी-3000 को देश की सबसे प्रतिष्ठित सौर व इलेक्ट्रिक वाहन प्रतियोगिताओं में गिना जाता है, और इस बार यह आयोजन और भी भव्य रूप में सामने आया। दो प्रमुख श्रेणियों – एसआईईपी ई-बाइक चैलेंज (सीजन-5) और ईएसवीसी-3000 सोलर व्हीकल चैंपियनशिप – ने छात्रों को अपने अभिनव विचारों को हकीकत में बदलने का मौका दिया।


तकनीकी कसौटियों पर खरे उतरे प्रतिभागी

प्रतिभागियों को कई जटिल तकनीकी परीक्षणों से गुजरना पड़ा। इसमें टेक्निकल इनस्पेक्शन (TI), ब्रेकिंग टेस्ट, हिल क्लाइंब टेस्ट, एक्सेलेरेशन टेस्ट आदि शामिल थे।

  • कुल 20 टीमों ने टेक्निकल निरीक्षण पास किया।
  • 20 टीमों ने ब्रेकिंग टेस्ट,
  • 19 ने एक्सेलेरेशन टेस्ट,
  • 4 ने हिल क्लाइंबिंग में सफलता प्राप्त की।

इन सभी ने अपने व्हीकल की यांत्रिक मजबूती, विद्युत सुरक्षा और ड्राइवर सेफ्टी में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।


रेड बुल वाहन प्रदर्शनी ने बढ़ाया आयोजन का रोमांच

प्रतियोगिता के दौरान रेड बुल वाहन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों खासकर छात्रों को अत्याधुनिक ग्रीन टेक्नोलॉजी के लिए प्रेरित किया। यह प्रदर्शनी तकनीकी उत्सव में रोमांच का तड़का थी।


ई-बाइक चैलेंज में मची धूम, एमवी-ट्रॉनिक्स बना विजेता

31 मार्च को 45 मिनट की एंड्यूरेंस रेस के साथ ई-बाइक चैलेंज का समापन हुआ।

  • टीम MV-Tronics ने शानदार परफॉर्मेंस के साथ खिताब जीता।
  • टीम Falcon Racers ने प्रथम रनर-अप और
  • टीम Dark ने द्वितीय रनर-अप का स्थान प्राप्त किया।

इनके साथ ही अलग-अलग कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों को बेस्ट ऑफ-रोड, बेस्ट हिल क्लाइंब, बेस्ट एक्सेलेरेशन और बेस्ट इनोवेशन अवॉर्ड से नवाजा गया।


1 अप्रैल को सोलर व्हीकल की फाइनल रेस ने मचाई धूम

सप्ताहभर की मेहनत का नतीजा 1 अप्रैल को दिखा, जब प्रतिभागियों ने अपने सौर ऊर्जा से संचालित वाहनों के साथ ट्रैक पर शानदार प्रदर्शन किया। ग्रीन एनर्जी और इनोवेशन के इस मेल ने तकनीकी दुनिया के भविष्य की झलक दिखा दी।


गलगोटियास यूनिवर्सिटी ने फिर साबित किया – हम हैं भविष्य के नवाचार के केंद्र

गलगोटियास यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा,

“ईएसवीसी-3000 केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि एक हरित और स्थायी भविष्य की दिशा में एक आंदोलन है। युवा इंजीनियरों की इस ऊर्जा और इनोवेशन को देखना गर्व का विषय है। हमारी यूनिवर्सिटी हमेशा ऐसे प्रयासों का समर्थन करती रहेगी जो दुनिया में परिवर्तन लाएं।”


2017 से लगातार मेजबान बन रही गलगोटियास यूनिवर्सिटी

गलगोटियास यूनिवर्सिटी 2017 से इस प्रतियोगिता की लगातार मेजबानी कर रही है। यह विश्वविद्यालय की टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम को एनबीसी बेयरिंग्स (CK Birla Group) और ईएस जैसे बड़े स्पॉन्सर्स का समर्थन मिला।


प्रतिभागियों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं

गलगोटियास यूनिवर्सिटी ने सभी प्रतिभागियों और विजेता टीमों को उनके जुनून और योगदान के लिए बधाई दी। ईएसवीसी-3000 जैसे आयोजन युवाओं को प्रेरित करते हैं कि वे न केवल तकनीकी समाधान खोजें, बल्कि पर्यावरण और समाज के प्रति संवेदनशील रहकर आगे बढ़ें।


#RaftarToday के साथ जुड़े, पाएं ऐसे ही शानदार आयोजनों की खबरें सबसे पहले

#GalgotiasUniversity #ESVC3000 #ElectricVehicles #SolarVehicles #GreenEnergy #Innovation #EngineeringChampionship #FutureMobility #SustainableTransport #ISIEIndia #MVTronics #ElectricBikeChallenge #TechEvent2025 #NoidaNews #GreaterNoida #YouthInnovation #CleanEnergy #RaftarToday


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button