आम मुद्दे

जन-जन ने ठाना है डबल इंजन की सरकार को लाना है– डॉ महेश शर्मा

गुजरात, रफ्तार टुडे। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा जीे ने गुजरात मोरबी में प्रवास के तीसरे दिन खोखरा हनुमानजी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया और वहां के स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को ज्यादा से ज्यादा मतो से विजयी बनाने हेतु अपील की।

गुजरात के मोरबी विधानसभा में भाजपा से उम्मीदवार श्री कांतिलाल अमृतिया के समर्थन में मतदान करने केे लिए अलग-अलग स्थानों पर बैठक एवं जन सम्पर्क कर मतदान करने की अपील की।

गुजरात प्रवास के दौरान गांव छोटा दहिसरा तालुका मालिया में नुक्कड़ सभा के दौरान ग्रामवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील की और ग्रामवासियों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का निवेदन किया।

मोरबी की बाइक रैली के दौरान युवाओं की हूंकार, गुजरात मांगे डबल इंजन की सरकार के सानिध्य में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित बाइक रैली में में सम्मिलित होकर युवाओं का हौंसला बढ़ाया और भाजपा प्रत्याषी को अधिक मतो से विजयी बनाने का आह्वान किया।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button