देशप्रदेश

Main accused arrested for setting fire to Panipat’s urban MLA Pramod Vij’s car | चंडीगढ़ सेक्टर 10 पार्किंग में हुआ था गनमैन से विवाद, मोहाली का रहने वाला है मुख्य आरोपी

पानीपत14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज की गाड़ी को चंडीगढ़ एमएलए होस्टल में आग लगाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पंजाब के मोहाली जिले के नंदा गांव निवासी हिमांशु उर्फ हेमू के रुप में हुई है। आरोपी को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी हिमांशु इस वारदात का मुख्य आरोपी है। उसके साथ दो और आरोपी शामिल थे, जोकि फिलहाल फरार है। जिनकी तलाश में आरोपी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी को नयागांव से गिरफ्तार किया है और साथ ही उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है जिससे आरोपी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी और विधायक के गनमैन की सेक्टर दस में पार्किंग को लेकर बहस हुई थी। आरोपी शराब के नशे में थे जिसके बाद आरोपी उसकी गाड़ी के पीछे मौके पर पहुंचे और विधायक की गाड़ी को तोड़ने के बाद आग लगा दी।

आग लगाने से पहले की थी तोड़-फोड़
गौरतलब है कि बुधवार को आरोपियों ने विधायक प्रमोद विज की कार में आग लगा दी थी। यही नहीं आगजनी की इस घटना को अंजाम देने से पहले तीनों आरोपियों ने गाड़ी में तोड़-फोड़ भी की थी। इस बात की जानकारी खुद विधायक प्रमोद विज ने दी। विधायक ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को वे हरियाणा कैबिनेट विस्तार समारोह में चंडीगढ़ पहुंचे थे, वे खुद पंचकूला में रुके थे। जबकि कार का ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड एमएलए हॉस्टल में रुके थे। गाड़ी भी एमएलए हॉस्टल परिसर की पार्किंग में खड़ी थी। देर रात अज्ञात युवकों ने गाड़ी में अचानक आग लगा दी। घटना की सूचना पाते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

सीसीटीवी में हुई थी घटना कैद
विधायक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ पता चल रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले दो- तीन युवक अचानक एक गाड़ी से आते है। इसके बाद आरोपी पास के ही बैरियर के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर उनकी गाड़ी के पास पहुंच जाते हैं। इसके बाद वो उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ना शुरू कर देते हैं। इसके बाद जैसे ही गाड़ी का सायरन बजना शुरू हुआ तो ड्राइवर हॉस्टल से बाहर निकलता है। ड्राइवर को आता देख गाड़ी में तोड़ फोड़ करने वाले लोग भाग खड़ा होते है। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी को अंदर लाकर खड़ा कर देता है। थोड़ी देर बाद गाड़ी में तोड़ फोड़ करने वाला एक शख्स दोबारा आता है। इस बार उसके हाथ में पेट्रोल की बोतल होती है। वह गाड़ी को आग के हवाले कर तुरंत भाग जाता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button