पानीपत22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
किला थाना पुलिस कर रही मामले की जांच।
हरियाणा के पानीपत शहर की मनोज बाबा एक बार सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, यह गैंग काफी वर्षों पहले बहुत ज्यादा सक्रिय थी। अब फिर मनोज बाबा ने यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले गैंगस्टरों को साथ मिलकर पानीपत में अपने सक्रियता बढ़ा दी है। पानीपत के किला थाना में मनोज बाबा, दीपू समेत यूपी के गैंगस्टरों के खिलाफ लूटपाट करने, अवैध हथियार रखने समेत कई बड़ी धाराओं में केस दर्ज हुआ है। बदमाश एक ट्रांसपोर्टर के बस कर्मियों से दो साल से गन प्वाइंट पर मारपीट और अवैध वसूली व लूटपाट कर रहे थे।
मोटी रकम की करी डिमांड, तो पुलिस को दी शिकायत
किला थाना पुलिस को दी शिकायत में शाहनवाज ने बताया कि वह ललियाना जाल, मेरठ, यूपी का रहने वाला है। उसका पानीपत संजय चौक पर साहिल टैवर्ल्स के नाम से कार्यालय है। जिसमें वह ट्रांसपोर्ट से संबधित काम करता है। उसकी एक बस 20 दिसंबर की सुबह नूरवाला पानीपत पहुंची तो वहां बस के स्टाफ के साथ बदमाश दीपू और मनोज बाबा निवासी पानीपत समेत महबूब, सलीम निवासी निवाली कस्बा सियाना जिला बुलन्दशहर यूपी व 8 अन्य अज्ञात बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी।
उन्होंने दबाब बनाया कि वह अपने मालिक को मौके पर बुला लें। इसके बाद बसकर्मी ने शाहनवाज से फोन पर बात की। उसने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि मनोज बाबा के डेरे में मनोज बाबा से मिल लें। वह उनसे मोटी रकम की मांग कर रही थी। उसने बताया कि वह हर रोज पिस्तौल व हथियार दिखाकर बसों के स्टाफ से फिरोती ले जाते हैं और फिरोती न देने पर बस के स्टाफ के साथ मारपीट करते है।
महबूब बुलंदशहर का है नामी गैंगस्टर
शाहनवाज ने बताया कि महबूब उतर प्रदेश के जिला बुलन्दशहर का नामी गैंगस्टर है। जिन्होंने पानीपत के बदमाश दीपु और मनोज बाबा के साथ मिलकर पानीपत में बसकर्मी से हफ्ता वसूली करते हैं। बदमाशों ने उसकी बस के साथ भी तोड़-फोड़ की। इसके अलावा बदमाशों ने बसकर्मियों के साथ भी मारपीट की।