फरीदाबाद33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नेहरू कॉलेज में कविता पाठ करती कवियत्री।
नेहरू कॉलेज फरीदाबाद में काव्य-सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने अपनी रचना केा माध्यम से युवाओं को प्रेरित करते हुए समाज के निर्माण और आगे बढ़ने का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र गुप्ता शामिल हुए। हिंदी विभाग की अध्यक्षा व कवयित्री डॉ प्रतिभा चौहान के सौजन्य से इस काव्य-सम्मेलन को अंजाम दिया गया।
इस कवि-सम्मेलन में महिला काव्य मंच के संस्थापक वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कवि नरेश नाज ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कई कविताओं को सुनाया और विद्यार्थियों से खूब तालियां बटोरी। युवाओं को संदेश दिया-“बस यही इल्त्ज़ा है खूबसूरत अपनी धरती रहे, कम से कम एक पौधा लगा लीजिये”। कवियत्री नियति गुप्ता ने मिट्टी, इंसानियत, मानवता से जुड़ी कई कविताओं का पाठ किया।
प्रसिद्ध साहित्यकार ज्योति संग ने भी कुछ कविताएं और नज्म युवा दिल को ध्यान में रखते हुए सुनाई और युवा विद्यार्थियों की वाहवाही पाई- “दिल बियाबान है ख्वाबों में शजर रखता हुूं, खुद बेख्स्बर सब की खबर रखता हूं। डॉ प्रतिभा चौहान ने कहा- युवाओं का जोश है कविता, घायल सैनिक की शहादत हैं कविता। इस मौके पर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ नरेंद्र, ड़ॉ राजपल, डॉ रुचिरा खुल्लर, डॉ शालिनी, ड़ॉ विमल, डॉ राजेंद्र, ड़ॉ अमृता, ड़ॉ मोना, ड़ॉ पूजा, उषा, ललित, निशा , हरबंस, सित डागर प्रेम गिल आदि शामिल रहे।