देशप्रदेश

Maruti Suzuki completes all formalities to set up plant on 900 acres of land at IMT Kharkhoda | मारुति सुजुकी द्वारा आईएमटी खरखोदा में 900 एकड़ भूमि पर प्लांट स्थापित करने की सभी औपचारिकताएं पूरी

गुड़गांव4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। - Dainik Bhaskar

प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

  • एचएसआईआईडीसी के अलॉटियों की सुविधा के लिए शुरू की गई ‘विवादों का समाधान योजना’ के तहत निगम को 650 करोड़ रुपए की रिकवरी हुई

हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के चीफ कोऑर्डिनेटर (इंडस्ट्रीज) एवं एचओडी एस्टेट सुनील शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में एचएसआईआईडीसी के अलॉटियों की सुविधा के लिए शुरू की गई ‘विवादों का समाधान योजना’ के तहत निगम को 650 करोड़ रुपए की रिकवरी हुई है जोकि निगम के इतिहास में अब तक की सबसे बडी रिकवरी है। इसके अलावा, प्रदेश के खरखोदा में मारुति सुजुकी द्वारा 900 एकड़ में हरियाणा के आईएमटी खरखोदा में एक अन्य प्लांट स्थापित किए जाने की योजना है, जिससे प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

सेक्टर 29 स्थित एचएसवीपी जिमखाना क्लब में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया की मारुति कंपनी द्वारा खरखौदा में प्लांट स्थापित करने संबंधी सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इसके लिए उच्च स्तर पर बैठक भी कर चुके है और प्लांट के लिए जगह भी फाइनल कर ली गई है। नए प्लांट के बनने से प्रदेश वासियों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे 50 बड़े औद्योगिक इकाइयों ने हरियाणा में अपनी इंडस्ट्री स्थापित करने की इच्छा जाहिर की है जिनमें से 20 फाइनल हो चुकी है जबकि 30 पाइप लाइन में है। एचएसआईआईडीसी द्वारा कोरोना काल में इस वर्ष अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक 1500 करोड़ रुपए के प्लॉट ई-ऑक्शन के माध्यम से उद्योगों को बेचे जा चुके है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button