ग्रैंड माँ प्रीस्कूल एंड डे केयर मे वार्षिक उत्सव “मस्त बचपन” का आयोजन
गेटर नोएडा रफ्तार टुडे। ग्रैंड माँ प्रीस्कूल एंड डे केयर मे वार्षिक उत्सव “मस्त बचपन” का आयोजन दिनाँक 19 फ़रवरी 2023 को किया गया। स्कूल का यह १५ वां वार्षिक उत्सव था। कार्यक्रम मे श्री रिषिकेश जी (आई आर अस डिप्टी कमिश्नर, CBIC ) मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे 1.5 साल से लेकर 6 साल के बच्चो ने बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुती दी।
कार्यक्रम ने बच्चो ने कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, प्रांतो की संस्कृति को दर्शाया। कार्यक्रम मे नन्ही मुन्ही बच्चियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बहुत ही शानदार प्रस्तुती दी। बच्चो ने सभी कार्यक्रम की प्रस्तुती मे समा बांध दिया। बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण पर एक सुन्दर कार्यक्रम दिया और सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद सिंह (चेयरमैन – ग्लोबल इंस्टीटूशन्स, ग्रेटर नोएडा), डॉ उमेश त्यागी (कमिश्नर हेल्थ केयर, दिल्ली गवर्नमेंट), डॉ रोहित गर्ग (डायरेक्टर – मुरादाबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी), श्री अक्षय त्यागी, डॉक्टर हिमांशु गुप्ता मौजूद रहे। छोटे बच्चो ने अपने ही ढंग से प्रस्तुतियाँ दी। अभिभावको ने कार्यक्रम को खुब सराहा एवं सफल आयोजन पर बधाई दी। प्रिंसिपल अनीता सिंगला ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि श्री रिषिकेश सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रैंड माँ स्कूल बच्चो के सर्वांगिण विकास करने मे अथक प्रयास कर रहा है।