समर्पित शिक्षक ही देश के भविष्य को बुलंदियों तक लेकर जाता हैः डॉ. मयंक अग्रवाल
टीचर-डे पर शिक्षकों ने दी कई शानदार प्रस्तुति, टीचर-डे पर थिरके शिक्षकों के कदम
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में शिक्षक दिवस मनाया गया। कॉलेज के सभी डॉयरेक्टर ने कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर की। इस दौरान कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल सरकार की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि एक शिक्षक किसी भी संस्थान के लिए रीड़ की हड्डी के समान है।
एक समर्पित शिक्षक ही देश के भविष्य को बुलंदियों तक लेकर जाता है, क्योंकि उसके पढ़ाए गए छात्र ही अलग-अलग क्षेत्रों में देश को आगे लेकर जाते हैं। इस दौरान आईआईएमटी कॉलेज के कई प्रोफेसर को शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के लिए सम्मान से नवाजा गया। वहीं शिक्षक दिवस पर कॉलेज में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
छात्रों ने अलग-अलग तरीके से अपने गुरुओं का सम्मान किया तो वहीं शिक्षकों ने गुरु-शिष्य की परंपरा को कायम रखने का संकल्प लिया। कॉलेज में पूरे दिन उत्सव सा माहौल रहा। दिनभर रंगारंग कार्यक्रम और सम्मान के बीच छात्रों ने पूरा दिन अपने शिक्षकों के बीच बिताया।
शिक्षकों के लिए मनोरंजक गेम्स की व्यवस्था की और कई टीचर ने गाने गाकर सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस मौके पर कॉलेज के सभी डॉयरेक्टर, डीन, एचओडी समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।