लखनऊ, रफ्तार टुडे । सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दूसरी बार सरकार में आने के बाद बाहुबलियों और माफियाओं पर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। कद्दावर नेता आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब सीएम योगी की मेरठ के एक बाहुबली नेता पर नजरें टेढ़ी हो गई हैं।
दूसरी बार सत्ता में आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बाहुबलियों और माफियाओं के खिलाफ ज्यादा सख्त हो गए हैं। सरकारी जमीन हड़पने के मामले में आजम खान के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई के बाद अब उनकी नजर मेरठ के एक बाहुबली नेता पर टिक गई है।
पुलिस प्रशासन ने BSP के विवादित नेता और मेरठ के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी हाजी याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi) के अस्पताल को सील कर दिया है। आरोप है कि कुरैशी पिछले कई सालों से बिना रजिस्ट्रेशन के इस अस्पताल का संचालन कर रहे थे। अस्पताल में और भी कई खामियों की बात भी सामने आई है। नियमों के उल्लंघन के आरोप में हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने बुधवार को अस्पताल के कर्मियों को बाहर निकालकर सील की मुहर लगा दी।