देशप्रदेश

Meeting organized to prevent dengue, malaria in Jag Pravesh Chandra Hospital | जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए बैठक का आयोजन

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में शाहदरा उत्तरी वार्ड समिति अध्यक्ष प्रवेश शर्मा की अध्यक्षता में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल, शास्त्री पार्क में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव हेतू बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उप-स्वास्थ्य अधिकारी डा. माधुरी पंथ, कीट विज्ञानी शालिनी कोहली ने प्रेजनटेशन के माध्यम से मच्छरों की उत्पत्ति के संबंध में जानकारी दी तथा पोटेशियल ब्रिडिंग साईटल के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया तथा साथ ही जग प्रवेश चंद अस्पताल के एमएस डा. आर्दश व डा. शिखा नोडल अधिकारी ने मच्छरों की रोकथाम हेतू अपने अस्पताल के डाक्टरों व नर्सों को जानकारी दी गई।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button