न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 07 Dec 2021 01:20 AM IST
सार
जंतर मंतर पर हाथों में पोस्टर लेकर बैठी मुफ्ती ने कहा जिस नए कश्मीर प्रचार किया जा रहा है वह सच नहीं है। कश्मीर में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।
जंतर मंतर पर प्रदर्शन करतीं महबूबा मुफ्ती और उनके समर्थक
– फोटो : amar ujala
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के हालात को लेकर शनिवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि नए कश्मीर के नाम पर सड़कों पर खून बह रहा है। हम महात्मा गांधी के कश्मीर को नाथूराम गोडसे का कश्मीर नहीं बनने देंगे।
जंतर मंतर पर हाथों में पोस्टर लेकर बैठी मुफ्ती ने कहा जिस नए कश्मीर प्रचार किया जा रहा है वह सच नहीं है। कश्मीर में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। युवाओं को जेल में डाला जा रहा है और सड़कों पर खून बह रहा है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों सड़क पर कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी गई और एक रेहड़ी वाले को मार दिया गया। यह कश्मीर गांधी का न होकर गोडसे का कश्मीर बनता जा रहा है।
मुफ्ती ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र को घेरते हुए कहा कि कृषि कानूनों को निरस्तर करने की मांग करने वाले किसानों को खालिस्तानी का तमगा दिया गया। वहीं, जो व्यक्ति नए हिंदुस्तान की बात करता है उसे टुकड़े-टुकड़े गैंग कह दिया जाता है। मुफ्ती ने केंद्र द्वारा हटाई गई धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को लूटने के लिए केंद्र ने धारा 370 को हटाया है।
गौरतलब है कि मुफ्ती ने शनिवार को भी एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र को घेरते हुए नए कश्मीर के नाम पर सड़कों पर खून बहने की बात कही थी।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के हालात को लेकर शनिवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि नए कश्मीर के नाम पर सड़कों पर खून बह रहा है। हम महात्मा गांधी के कश्मीर को नाथूराम गोडसे का कश्मीर नहीं बनने देंगे।
जंतर मंतर पर हाथों में पोस्टर लेकर बैठी मुफ्ती ने कहा जिस नए कश्मीर प्रचार किया जा रहा है वह सच नहीं है। कश्मीर में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। युवाओं को जेल में डाला जा रहा है और सड़कों पर खून बह रहा है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों सड़क पर कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी गई और एक रेहड़ी वाले को मार दिया गया। यह कश्मीर गांधी का न होकर गोडसे का कश्मीर बनता जा रहा है।
मुफ्ती ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र को घेरते हुए कहा कि कृषि कानूनों को निरस्तर करने की मांग करने वाले किसानों को खालिस्तानी का तमगा दिया गया। वहीं, जो व्यक्ति नए हिंदुस्तान की बात करता है उसे टुकड़े-टुकड़े गैंग कह दिया जाता है। मुफ्ती ने केंद्र द्वारा हटाई गई धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को लूटने के लिए केंद्र ने धारा 370 को हटाया है।
गौरतलब है कि मुफ्ती ने शनिवार को भी एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र को घेरते हुए नए कश्मीर के नाम पर सड़कों पर खून बहने की बात कही थी।
Source link