देशप्रदेश

Memorandum submitted demanding re-examination of Haryana Police Sub Inspector | हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
1635080348

हरियाणा सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने तिगांव विधायक राजेश नागर से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा के कई जिलों के लोगों के साथ भेदभाव हुआ है। सरकार उस पर विचार कर सभी अभ्यर्थियों को समानता का अवसर प्रदान करे।

अभ्यर्थियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि हरियाणा पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 26 सितंबर को पूरे प्रदेश में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गयी। लेकिन गुड़गांव, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के तीन परीक्षा केंद्राें पर पेपर अन्य केंद्रों की अपेक्षा अलग था। इस पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने बोला था कि यदि अभ्यर्थियों केा ये पेपर कठिन लग रहा है तो वह 13 अक्टूबर को दोबार पंचकूला में पेपर दे सकते हैं। अभ्यर्थियों द्वारा विरोध करने के बाद भी कुछ परीक्षा केंद्रों पर दोबारा परीक्षा कराई गयी। इस परीक्षा के जरिए कुछ अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है। अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा दोबारा एक साथ कराई जाए। या फिर महिला सिपाही परीक्षा के तर्ज पर पेपर का सरलीकरण किया जाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button