- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Faridabad
- Memorandum Submitted To The Education Minister And Director Of Higher Education Department For Increasing The Seats In Undergraduate Classes
फरीदाबाद7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं तथा दाखिले से वंचित रह गए छात्रों ने सभी कॉलेजों की स्नातक कक्षाओं में सीट बढ़वाने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के प्राचार्य एम के गुप्ता को हरियाणा के शिक्षा मंत्री एवं उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन के साथ में सैकड़ों छात्रों अपने हस्ताक्षर भी सलंग्न किए तथा कितने अंक प्राप्त किए हैं, किस कक्षा में दाखिला लेना, किस कैटेगरी से संबंध रखते हैं, जैसी जानकारियां भी सांझा की हैं।
कृष्ण अत्री ने कहा कि एनएसयूआई ने सीट बढ़ाने की मांग उठाई हैं। इसी क्रम में 6 अक्टूबर को भी एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था जिसमें सैकड़ों छात्रों ने हस्ताक्षर करके अपनी सहमति दर्ज करवाई थी। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार देखने में आ रहा हैं जब 90-95 फीसदी तक अंक प्राप्त करने के बावजूद छात्र बिना दाखिले के वंचित घूम रहे हैं। सभी कॉलेजों में यही हाल हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को भी इस बारे में जानकारी हैं। क्योंकि छात्रों ने ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपनी सारी जानकारी विभाग के साथ सांझा की हैं। ऐसे में अगर शिक्षा विभाग मूक बधिर बना रहता हैं तो ये छात्रों के साथ धोखा होगा। इस मौके पर छात्रनेता विशाल वशिष्ठ, अमन पंडित, वीर बिधुड़ी, अरुण तेवतिया, नितिन, प्रिंस चंदीला, शिवम राय, अमन पांचाल, आकाश नरवत, मनोज सिंह, अखिलेश सैनी, अमित, पवन मिश्रा, बादल, नवीन, आज़म, अक्षित, हुसैन, सौरव, अंकित, भूपेंद्र कुमार, अजय सिंह, अमन भाटी, सूरज, आनंद आदि मौजूद थे।