
विद्यानगर, दादरी | रफ्तार टुडे ब्यूरो
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 28 निर्दोष तीर्थयात्रियों की निर्मम हत्या कर दी गई और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इस दर्दनाक घटना के विरोध और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से दादरी के विद्यानगर स्थित सेंट हुड कान्वेंट स्कूल में एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, शिक्षिकाओं और अन्य स्टाफ सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सुबह की प्रार्थना सभा के बाद सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद स्कूल परिसर में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें सभी बच्चों ने मोमबत्तियां जलाकर आतंक के खिलाफ एकजुटता और शांति के प्रति अपना संकल्प व्यक्त किया।
प्रधानाचार्या डॉ. आशा शर्मा का उद्बोधन:
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आशा शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,
“यह हमला सिर्फ कुछ लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारत की आत्मा पर आघात है। हमारे लिए यह समय दुख व्यक्त करने का ही नहीं, बल्कि एकजुट होकर आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद करने का भी है।”
उन्होंने बच्चों को मानवता, शांति और भाईचारे के मूल्यों को अपनाने और उन्हें समाज में फैलाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों की भूमिका केवल ज्ञान देने तक सीमित नहीं, बल्कि भावनात्मक और नैतिक विकास में भी अहम है।
बच्चों ने पढ़ी शांति की प्रार्थना:
श्रद्धांजलि सभा के दौरान विद्यालय के संगीत विभाग की ओर से ‘विविधता में एकता’ और ‘शांति’ पर आधारित गीत प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने “ईश्वर अल्लाह तेरो नाम…” जैसे भजन गाकर वातावरण को पूरी तरह भावुक कर दिया। कई छात्रों की आंखें नम थीं और पूरा परिसर एक शोक और संकल्प के वातावरण से भरा हुआ था।
हमले की पृष्ठभूमि:
यह हमला उस समय हुआ जब अमरनाथ यात्रा मार्ग के पास पहलगाम में एक निजी बस तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी। आतंकियों ने सुनियोजित तरीके से बस पर घात लगाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस क्रूर हमले में 28 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई, और विभिन्न संस्थानों द्वारा श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं।
विद्यालय की अपील:
प्रधानाचार्या डॉ. आशा शर्मा और शिक्षकों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने छात्रों में संवेदनशीलता, सामाजिक जिम्मेदारी और देशप्रेम की भावना को और भी प्रबल करेंगे। उन्होंने सभी माता-पिता और अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को आतंक के विरुद्ध जागरूक बनाएं और उन्हें शांति व सहिष्णुता के मार्ग पर प्रेरित करें।
संदेश:
यह श्रद्धांजलि सभा केवल मृतकों को सम्मान देने का जरिया नहीं थी, बल्कि एक स्पष्ट संदेश भी था—कि भारत की युवा पीढ़ी आतंकवाद के खिलाफ खड़ी है और वह शांति, सौहार्द और मानवता की रौशनी जलाए रखने को संकल्पित है।
#PahalgamAttack #Tribute #ShradhanjaliSabha #DaadriNews #GreaterNoida #Peace #AntiTerrorism #StudentVoices #SchoolNews #IndiaAgainstTerror #RaftarToday #ShantiKaSandesh #Vidyanagar #SantHoodConvent #WeStandTogether #EducationForPeace
🛑 रफ्तार टुडे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें:
Raftar Today WhatsApp Channel
Twitter (X): Raftar Today (@RaftarToday)