न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Sun, 12 Dec 2021 02:23 PM IST
सार
साइनेज लगाने से यात्रियों को दिल्ली मेट्रो से संबंधित जानकारी देने के साथ ही टिकटिंग, सिस्टम-मैप, पहली और अंतिम ट्रेन के समय, क्या करें और क्या न करें, हेल्पलाइन नंबर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, खोया एवं पाया, अन्य वैधानिक जानकारी लेने में सहायता मिलेगी।

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर लगाई जा रही साइनेज
– फोटो : ट्विटर
ख़बर सुनें
विस्तार
इससे यात्रियों को एक ही जगह पर स्पष्ट देखे जा सकने वाली सभी जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध हो जाएगी। डीएमआरसी ऐसा साइनेज अपने फेज वन और टू मेट्रो स्टेश्नों और इंटरचेंज स्टेशनों पर लगा रहा है।
इन विशेष प्रकार के साइनेज लगाने से यात्रियों को दिल्ली मेट्रो से संबंधित जानकारी देने के साथ ही टिकटिंग, सिस्टम-मैप, पहली और अंतिम ट्रेन के समय, क्या करें और क्या न करें, हेल्पलाइन नंबर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, खोया एवं पाया, अन्य वैधानिक जानकारी लेने में सहायता मिलेगी।