दूध के नाम पर दिल्ली-NCR में बेचा जा रहा मीठा जहर! Amul और Mother Dairy सहित इन दिग्गज कंपनियों के सैंपल जांच में फेल
दिल्ली, रफ्तार टुडे। सर्दियों के मौसम में अक्सर दूध की मांग बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों को दूध के नाम पर मीठा जहर बेचा जा रहा है। जी हां, राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की एक रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
जांच में Amul और Mother Dairy सहित कई दिग्गज कंपनियों के दूध का सैंपल फेल पाया गया है। एडीएम सिटी की अदालत में सुनवाई के बाद इन नामी दूध कंपनियों के अलावा सिंभावली शुगर मिल, पिज्जा हट समेत 31 फर्मों पर 33.95 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
गाजियाबाद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक न बताया कि अमूल रियल दूध, अमूल फ्रेश क्रीम, टोंड दूध, अमूल गोल्ड फुल क्रीम दूध, मदर डेयरी से खुले दूध, फुल क्रीम एवं टोंड दूध का सैंपल जांच के लिए लिया गया था।