विधायक तेजपाल नागर ने सेक्टर ईटा एक में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति किया जागरुक
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। सेक्टर ईटा-वन में पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष व भाजपा नेता ब्रजपाल राठी के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें दादरी विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बुधवार को सेक्टर में योग कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विधायक तेजपाल नागर ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहाकि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा और अधिक से अधिक पौधा रोपण करना होगा।
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्यावरण जागरुकता के लिए लोगों का आह्वान किया है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए लोग आगे आएं। इस दौरान ब्रजपाल राठी ने कहा कि सेक्टर में 250-300 पौधा रोपण करने का लक्ष्य रखा है, जिसको लेकर लोग आगे आएं है। भाजपा सरकार पर्यावरण बचाने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर सरिता राठी, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, सुभाष भाटी, सत्या भाटी, दीपक नागर, ईश्वर भाटी, जीतू भैया, राम गिरीश, धीरेंद्र भाटी, प्रवीण कुमार, जेपी लाल, दीपक सचान, दीपक भाटी, रोहतास भाटी, मोरिया, पीयूष शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।